रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidhi pandya to play the lead character on show mose chhal kiye jaaye
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 जनवरी 2022 (12:16 IST)

शो 'मोसे छल किए जाए' में मुख्य किरदार निभाएंगी विधि पांड्या

Sony Entertainment
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के अपकमिंग शो 'मोसे छल किए जाए' में एक्ट्रेस विधि पांड्या, सौम्या वर्मा नाम की एक महत्वाकांक्षी, दृढनिश्चयी और स्वतंत्र महिला की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी। यह शो 7 फरवरी से प्रसारित होगा।

 
मायानगरी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में एक महत्वाकांक्षी और संघर्षशील टीवी लेखक सौम्या वर्मा और एक आकर्षक और सफल टीवी निर्माता अरमान ओबेरॉय (विजयेंद्र कुमेरिया) की जर्नी को पेश करेगा। ऊपर से तो दोनों का रिश्ता एकदम सही लगता है। 
 
सौम्या को अरमान के साथ अपनी शादी बराबरी की लगती है। उसे लगता है कि उसका पति उसकी महत्वाकांक्षाओं का समर्थन कर रहा है, लेकिन अरमान का एक धोखेबाज पक्ष है जिसके बारे में कोई नहीं जानता। क्या सौम्या को कभी पता चलेगा कि अरमान उसके सपनों के साथ छेड़छाड़ कर रहा है?
 
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विधि पंड्या ने कहा, मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मेरा किरदार बहुत मजबूत, स्वतंत्र और महत्वाकांक्षी है लेकिन फिर भी उसके मन में अपने परिवार के लिए बेहद प्यार और सम्मान है। 
 
उन्होंने कहा, एक तरह से, मैं अपने इस किरदार से खुद को रिलेट कर पाती हूं क्योंकि मैं भी सपनों का पीछा करने और कड़ी मेहनत करके उन्हें सच में बदलने में विश्वास रखती हूं। लेकिन जल्द ही सौम्या के लिए चीजें बदल जाएंगी क्योंकि सौम्या की शादी अरमान ओबेरॉय से हुई है, जो एक सफल व्यक्तित्व है। शो में दर्शकों के लिए बहुत कुछ है और मुझे उम्मीद है कि मेरा किरदार उनके साथ तालमेल बिठाएगा।
ये भी पढ़ें
शूटिंग खत्म कर भाई इब्राहिम संग वेकेशन एंजॉय करने कश्मीर पहुंचीं सारा अली खान, लिया बर्फबारी का मजा