रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Veere Di Wedding, Box Office, 1st Day Collection
Written By

वीरे दी वेडिंग का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन

वीरे दी वेडिंग का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन - Veere Di Wedding, Box Office, 1st Day Collection
बॉलीवुड में अब हीरोइन प्रधान फिल्में भी शानदार ओपनिंग लेने लगी हैं और यह मिथक टूटता जा रहा है कि हीरोइनें अपने दम पर फिल्म नहीं चला सकती हैं। राज़ी ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की थी बल्कि यह सौ करोड़ क्लब में भी शामिल हो गई है। याद रखने लायक बात यह है कि इस फिल्म में केवल आलिया भट्ट एकमात्र सितारा हैं। 
राज़ी के बाद 'वीरे दी वेडिंग' ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इतनी उम्मीद तो किसी भी ट्रेड विशेषज्ञ ने भी नहीं की थी। 
 
वीरे दी वेडिंग मल्टीप्लेक्स और मेट्रो सिटी ऑडियंस को ध्यान में रख कर बनाई गई है और यही पर फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिला है। छोटे शहर और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म का प्रदर्शन कमजोर है, लेकिन ये उनकी टारगेट ऑडियंस भी नहीं है। फिल्म की थीम बोल्ड है और यह 'ए' सर्टिफिकेट प्राप्त है। 
 
बड़े शहरों में फिल्म ने शानदार व्यवसाय किया है। शाम और रात के शो में अच्छी खासी भीड़ देखी गई है। फिल्म का पहला वीकेंड जबरदस्त रह सकता है। 
 
फिल्म में करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया ने लीड रोल निभाए हैं। 
ये भी पढ़ें
क्या रणबीर कपूर बन रहे हैं दूसरे अक्षय कुमार?