गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. anil kapoor entry scene in race 3 revealed
Written By

निर्देशक ने किया रेस 3 में अनिल कपूर का एंट्री सीन का खुलासा

निर्देशक ने किया रेस 3 में अनिल कपूर का एंट्री सीन का खुलासा - anil kapoor entry scene in race 3 revealed
सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है। जैसा कि सभी जानते हैं कि फिल्म में इस बार सलमान खान ने सभी कुछ नया रखा है। निर्देशक, कास्ट, एक्शन, फ्रैंचाईज़ी की इस फिल्म में सभी कुछ नया है सिवाय फिल्म के नाम और अनिल कपूर के। 
 
फिल्म के ट्रेलर के बाद दर्शक इसके एक्शन सीक्वेंस देखने के लिए उत्साहित हैं। फिल्म के बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है। फिल्म के निर्देशक रेमो डिसुज़ा ने खुलासा किया है कि कैसे अनिल कपूर की फिल्म में एंट्री होने वाली है। पिछले भागों में इंस्पेक्टर आरडी का मज़ेदार कैरेक्टर निभाने वाले अनिल इस बार फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते नज़र आएंगे। 
 
अनिल कपूर फिल्म में बिजनेस टाइकून शमशेर की भूमिका निभा रहे हैं। उनकी एंट्री फिल्म में एक हाई ऑक्टेन एक्शन सीन के साथ होगी। इसमें सबसे खास बात यह है कि अनिल कपूर ने इसके लिए कोई बॉडी डबल नहीं लिया, उन्होंने सारे एक्शन खुद किए हैं। रेमो ने यह भी खुलासा किया कि पहले फिल्म में अनिल के एक्शन सीक्वेंस कम थेे  लेकिन बाद में उन्हें बड़ा कर दिया गया और अनिल का परफॉर्मेंस देखने लायक है। 
 
रेमो ने कहा कि शुरुआत में छोटे पैमाने पर अनिल के एक्शन सीन की प्लानिंग की गई थी, लेकिन बाद में हमने इसे बड़ा बनाने का फैसला किया। मैंने एक्शन डायरेक्टर्स टॉम स्ट्रूथर्स और अनिल के साथ मिलकर सीन तैयार किए। अनिल सर ने बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया। इसलिए शूट के पहले उन्होंने अबू धाबी में ट्रेनिंग सेशन भी लिए। 
 
रेस 3 के ट्रेलर ने दर्शकों को बहुत एंटरटेन किया है। अब देखते है फिल्म कैसे लोगों पर अपना असर छोड़ती है। फिल्म ईद यानी कि 15 जून को रिलीज़ होने वाली है। इसमें सलमान खान, जैकलिन फर्नांडीज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, साकिब सलीम और डेज़ी शाह लीड रोल में हैं। 
ये भी पढ़ें
ब्लैक बिकिनी में सेक्सी लुक्स देतीं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा