शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. alia bhatt in sanjay leela bhansali film
Written By

भंसाली के खेमे में आलिया भट्ट की एंट्री, दीपिका को झटका

भंसाली के खेमे में आलिया भट्ट की एंट्री, दीपिका को झटका - alia bhatt in sanjay leela bhansali film
आलिया भट्ट ने अपनी हालिया फिल्म 'राज़ी' से सभी के दिल पर राज किया है। उनकी एक्टिंग से इम्प्रेस होकर कई बड़े फिल्ममेकर्स उन्हें अपनी फिल्म में लेने के लिए काफी उत्सुक हैं। लेकिन आलिया तो सिर्फ टॉप क्लास फिल्ममेकर्स के साथ ही काम करना चाहती हैं। खबर मिली है कि आलिया जल्द ही निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ फिल्म करने वाली हैं। 
 
हाल ही में खबर मिली कि आलिया भट्ट अपने काम को छोड़ संजय लीला भंसाली के ऑफिस उनसे मिलने पहुंचीं। उन्होंने काफी वक्त साथ बिताया। यानी कि दोनों किसी अच्छे प्रोजेक्ट पर साथ काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब संजय लीला की लिस्ट में आलिया भट्ट भी शामिल हो गई हैं। अगर दोनों साथ आए तो निश्चित रूप से यह बड़ा प्रोजेक्ट होगा। 
 
सूत्र के मुताबिक हो सकता है कि यह दोनों, निर्देशक और एक्ट्रेस के लिए गेम-चेंजर प्रोजेक्ट हो सकता है। आलिया अपने करियर में उस पड़ाव पर हैं जहां उन्हें और आगे बढ़ने की ज़रूरत और समय दोनों है। संजय लीला भंसाली के साथ जुड़ना उनके करियर और छवि को एक अलग ही पहचान देगा और वे सुपरस्टारडम का मकाम भी हासिल कर सकती हैं। 
 
यह कोई नई बात नहीं है कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करने वाली हीरोइंस अपने टैलेंट का बेहतरीन उपयोग करती हैं। संजय भी जानते हैं कि किस हीरोइन से कैसी एक्टिंग बाहर निकलवाई जा सकती है। खामोशी की मनीषा कोइराला से लेकर हम दिल दे चुके सनम और देवदास की ऐश्वर्या राय तक और रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की दीपिका पादुकोण तक, संजय भंसाली के साथ काम करने वाली हर हीरोइन की अलग ही पहचान बनी है। 
 
इस बार अगर आलिया भट्ट उनके साथ मिलकर काम करती हैं तो यह उनके लिए लाइफ का एक टर्निंग पाइंट हो सकता है। फैंस को फिल्म की अनाउंसमेंट का इंतज़ार है। फिलहाल आलिया गली बॉय, ब्रह्मास्त्र और कलंक में काम कर रही हैं।