सुनील शेट्टी का बेटा भी फिल्मों के लिए तैयार, हीरोइन भी फाइनल
90 के दशक में सुनील शेट्टी फिल्मी दुनिया में बड़ा नाम थे। उनके स्टारडम का फायदा उनके बच्चों को भी मिल रहा है। उनकी बेटी अथिया शेट्टी ने फिल्म 'हीरो' से अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद 'मुबारकां' में भी नज़र आईं। अब उनके हैंडसम भाई अहान शेट्टी भी फिल्मों में आने के लिए तैयार हैं।
अहान ने एक फिल्म साइन की है, जिसमें वे सारा अली खान के साथ नज़र आएंगे। जी हां, नए कलाकारों को अपनी किस्मत आज़माने का मौका देने वाले करण जौहर ने अपनी फिल्म में अहान को लिया है। इसमें साजिद नडियादवाला भी करण का साथ देंगे।
सारा भी फिल्म के लिए मान गई हैं, हालांकि वे अभी अपनी डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग में व्यस्त हैं। अहान पिछले वर्ष से खबरों में हैं जब उनके पिता सुनील शेट्टी ने बताया था कि उनका बेटा भी फिल्मों मे आने के लिए रेडी है।
करण जौहर इस साल कई नए स्टारकिड्स को चांस दे रहे हैं। उनकी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में उन्होंने टाइगर के साथ चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे को चांस दिया है। इसके पहले वे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ 'धड़क' पर भी काम कर रहे हैं।
अब उन्होंने सारा और अहान के साथ काम करने का मन बनाया है। देखते हैं ये नई जोड़ी लोगों को कितनी पसंद आती है।