रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Kedarnath, Saif Ali Khan
Written By

सारा अली की मदद करेगा यह 'खान'

सारा अली की मदद करेगा यह 'खान' - Sara Ali Khan, Kedarnath, Saif Ali Khan
सारा अली खान उस घड़ी को कोस रही होगी जब उन्होंने 'केदारनाथ' फिल्म से अपना करियर शुरू करने की सोची थी। तभी लोगों ने सवाल उठाए थे कि सुशांत सिंह राजपूत जैसे स्टार के साथ करियर शुरू करना खतरे से खाली नहीं है, लेकिन किसी की नहीं मानी गई। 
 
फिल्म की शूटिंग ठीक-ठाक चल रही थी कि 'केदारनाथ' के निर्देशक अभिषेक कपूर और निर्माता कृअर्ज एंटरटेनमेंट में पंगा हो गया। विवाद सुलझने की बजाय उलझता ही जा रहा है और फिल्म की शूटिंग रूक गई है। 


 
सारा की मां अमृता सिंह परेशान हो रही है। संकट की इस घड़ी में एक 'खान' आगे आया है। ये खान और कोई नहीं, बल्कि सारा के पापा सैफ अली खान हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार सैफ सारा मामला समझ रहे हैं। वे कोशिश कर रहे हैं कि 'केदारनाथ' की समस्या खत्म हो। यदि ऐसा नहीं होता है तो वे इस बात का फैसला करेंगे कि सारा कौन सी फिल्म करे?
 
कई निर्माता-निर्देशक सारा को साइन करना चाहते हैं। चर्चा है कि वे रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिम्बा' कर सकती हैं। हिंदी मीडियम का सीक्वल कर सकती हैं। 
 
देखना ये है कि सैफ अपनी बेटी का करियर कैसे 'सेफ' करते हैं। 
ये भी पढ़ें
अक्षय कुमार को लगा झटका... ऐसी उम्मीद तो नहीं थी