गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sara Ali Khan, Jhanvi Kapoor, Dhadak, Kedarnath, Box Office
Written By

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर

सारा अली खान और जाह्नवी कपूर की बॉक्स ऑफिस पर होगी टक्कर - Sara Ali Khan, Jhanvi Kapoor, Dhadak, Kedarnath, Box Office
वैसे तो बॉलीवुड में इन दोनों स्टारकिड्स की दोस्ती मशहूर है, लेकिन काम के मामले ये ज़रा अलग है। फिल्मों में कदम रखने से पहले ही सारा अली खान और जाह्नवी कपूर एक दूसरे के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। खबर यह है कि दोनों की पहली फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराने वाली हैं। 
 
जाह्नवी कपूर जो फिलहाल ईशान खट्टर के साथ मराठी फिल्म 'सैराट' की हिंदी रीमेक 'धड़क' में काम करने वाली हैं, उन्हें रोहित शेट्टी ने अपनी अगली फिल्म के लिए फाइनल किया है। रोहित अपनी अगली एक्शन फिल्म में जाह्नवी को लेना चाहते हैं जिसमें उनके साथ लीड एक्टर होंगे रणवीर सिंह। यह फिल्म 2018 के क्रिसमस पर रिलीज़ होने की संभावना है। 
 
वहीं सारा अली खान, सुशांत सिंह राजपुत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' में व्यस्त हैं जिसे अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म भी 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होने की बात कही जा रही है। 
 
जाह्नवी की मां श्रीदेवी ने हाल ही में दोनों स्टार बच्चों के बीच की कॉम्पीटिशन के बारे में बात की। श्रीदेवी ने कहा कि इंडस्ट्री से कॉम्पीटिशन कभी खत्म नहीं हो सकती। इसमें कुछ गलत नहीं है। सिर्फ इसलिए कि सारा और जाह्नवी प्रोफेशन में कॉम्पीटिटर हैं इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें हमेशा ही अलग रहना है।
 
इसके अलावा आनंद एल राय की फिल्म शाहरुख खान स्टारर फिल्म भी उसी सप्ताह रिलीज़ होने की खबर है।