शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan film bharat teaser release
Written By

रिलीज हुआ फिल्म भारत का टीजर, 5 अलग-अलग रूप में दिखे सलमान खान

रिलीज हुआ फिल्म भारत का टीजर, 5 अलग-अलग रूप में दिखे सलमान खान - salman khan film bharat teaser release
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म 'भारत' का टीजर रिलीज हो चुका है। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी फिल्म भारत में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ, दिशा पाटनी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी मुख्य किरदार के रूप में नजर आने वाले हैं। 
 
फिल्म के टीजर में सलमान खान पांच अलग-अलग लुक में नजर आए हैं। सलमान को बच्चे से लेकर बूढे तक के लुक में इस टीजर में देख सकते हैं। टीजर की शुरुआत में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को दिखाया गया है। 1 मिनट 26 सेकेंड के टीजर में सलमान खान ने एक डायलॉग से खुद के बारे में बताया है। 
 
टीजर में सलमान खान कहते हैं, अक्सर लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरा सरनेम क्या है, जाति क्या है, धर्म क्या है... और मैं उनसे मुस्कुरा कर कहता हूं कि इस देश के नाम पर मेरे बाबूजी ने मेरा नाम भारत रखा। अब इतने बड़े नाम के आगे जाति, धर्म, सरनेम लगाकर न तो अपना न ही, इस देश का मान कम कर सकता हूं।
 
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' के टीजर रिलीज की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दी। उन्होंने लिखा, एक व्यक्ति और राष्ट्र की यात्रा एक साथ, यहां है 'भारत'। फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
खुशी कपूर का खुलासा, बहन जाह्नवी की है यह अजीबोगरीब आदत