शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. khushi kapoor reveals her sister janhvi kapoor secrets
Written By

खुशी कपूर का खुलासा, बहन जाह्नवी की है यह अजीबोगरीब आदत

खुशी कपूर का खुलासा, बहन जाह्नवी की है यह अजीबोगरीब आदत - khushi kapoor reveals her sister janhvi kapoor secrets
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं। जाह्नवी जल्द ही फिल्म तख्त में नजर आने वाली हैं। जाह्नवी की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। वहीं जाह्नवी और उनकी छोटी बहन खुशी कपूर की शानदार बॉन्डिंग के बारे में भी हर कोई जानता हैं।
 
दोनों बहने अक्सर पार्टीस और इवेंट में साथ नजर आती रहती हैं। हाल ही में खुशी ने अपनी बड़ी बहन जाह्नवी की अजीबोगरीब आदत के बारे में खुलासा किया है। खुशी से जब पूछा गया कि जाह्नवी का घर पर रहने का अंदाज़ कैसा है, तो उन्होंने कहा कि जाह्नवी को डांस का बेहद शौक है और वह कभी भी डांस करने लग जाती हैं।
 
जाह्नवी को नींद में फिल्मी डायलॉग बोलने की आदत
साथ ही खुशी ने एक और दिलचस्‍प खुलासा करते हुए कहा कि जाह्नवी सोते-सोते यानी नींद में ही फिल्मों के डायलॉग बड़बड़ाती थीं और तभी से उन्हें पता चला कि जाह्नवी को फिल्मों का शौक है। हालांकि उन्‍होंने यह भी बताया कि अब उनकी यह आदत छूट गई है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्‍द ही करण जौहर की अपकमिंग फिल्‍म ‘तख्‍त’ में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही वह पहली महिला फाइटर पायलट गुंजन सक्‍सेना की बायोपिक में नजर आएंगी। वहीं, खबरों के अनुसार खुशी भी जल्द बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें
यह है आज का सबसे मजेदार जोक : तो क्या मायके भेज दें....