मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan movie kick 2 will not release this year
Written By

सलमान खान की फिल्म किक 2 आगे बढ़ी, 2020 में होगी रिलीज

2019 में रिलीज होना मुश्किल

सलमान खान की फिल्म किक 2 आगे बढ़ी, 2020 में होगी रिलीज - Salman Khan movie kick 2 will not release this year
सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'किक' का सीक्वल 'किक 2' बनाने की घोषणा हुए अरसा हो गया है। इस फिल्म को क्रिसमस 2019 पर रिलीज करने की बात भी हो चुकी है, लेकिन फिलहाल इस तरह के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अब इस फिल्म के 2019 में रिलीज नहीं होने के 3 कारण हैं: 
 
1) पहला कारण 
सलमान खान इस समय 'भारत' नामक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है जो इसी वर्ष ईद पर रिलीज होगी। इसके बाद सलमान दबंग 3 में व्यस्त हो जाएंगे। 


 
2) दूसरा कारण 
दबंग 3 को इस वर्ष क्रिसमस पर रिलीज करने का प्लान है, ऐसे में किक 2 को क्रिसमस पर कैसे रिलीज किया जा सकता है। 


 
3) तीसरा कारण
किक 2 को सिर्फ बनाने की ही बात हुई है। अभी कलाकारों का चयन नहीं हुआ है। फिल्म की शूटिंग की कोई योजना नहीं बनी है। ऐसे में 2019 में इसे कैसे रिलीज किया जा सकता है?
 
अभी तो स्क्रिप्ट पर हो रहा है काम 
किक 2 से जुड़े सूत्रों का कहना है कि फिलहाल स्क्रिप्ट पर ही काम चल रहा है। इसके बाद सलमान को स्क्रिप्ट सुनाई जाएगी। उनके हां कहने के बाद फिल्म के कलाकार, लोकेशन और निर्देशक को चुना जाएगा। सलमान तभी हां कहेंगे जब वे स्क्रिप्ट से संतुष्ट होंगे। जिस हिसाब से काम चल रहा है उससे तो फिल्म 2020 में ही रिलीज हो पाएगी। 
ये भी पढ़ें
दामाद को सास ने दिया ऐसा चटपटा जवाब : वारंटी खत्म हो चुकी है