शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan dance with dabangg 3 director prabhu deva on urvasi song video viral
Written By

प्रभुदेवा के 'उर्वशी' गाने पर सलमान खान ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल

प्रभुदेवा के 'उर्वशी' गाने पर सलमान खान ने किया जमकर डांस, वीडियो वायरल - salman khan dance with dabangg 3 director prabhu deva on urvasi song video viral
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म 'भारत' की सफलता के बाद 'दबंग 3' की शूटिंग में बिजी हैं। इसके साथ ही वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। पिछले कुछ समय से सलमान अपनी नई-नई वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं।


हाल ही में सलमान खान का एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह दबंग 3 के डायरेक्टर प्रभुदेवा, साउथ के एक्टर सुदीप और साजिद नाडियावाला के साथ ब्रेक डांस करते नजर आ रहे हैं। 
 
वीडियो में सभी लोग प्रभु देवा के पॉपुलर सॉन्ग उर्वशी पर डांस कर रहे हैं। सस वीडियो को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'खुद डांस मास्टर से डांस क्लास।'

वीडियो में सबसे पहले सलमान खान नाचना शुरू करते हैं, पीछे से किसी महिला के चीयर करने की आवाज आती है। इसके बाद सुदीप और साजिद नाडियावाला भी प्रभुदेवा को फॉलो कर डांस करना शुरू कर देते हैं। डांस खत्म होते-होते सबके मूव मजाकिया हो जाते हैं।
 
दबंग 3 की बात करें तो इस फिल्म में सलमान के साथ एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। सुदीप इस फिल्म में वीलेन के रोम में नजर आएंगे। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
टीवी शो में देबिना बनर्जी ने पहली बार पहनी बिकिनी, देखिए हॉट तस्वीरें