मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Salman Khan, Being In Touch, Mobile Application
Written By

सलमान खान ढूंढ रहे हैं हीरोइन... जल्दी भेजो प्रोफाइल

सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान अपनी बीइंग इन टच मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से अपने आगामी फिल्म के लिए एक नया चेहरा ढूंढ रहे हैं। 
 
सलमान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे कह रहे हैं कि आज मुझे आपके लिए कुछ करने का मन हो रहा है। नहीं समझे? मैं आपको बताऊंगा। बीइंग इन टच के परिवार के लिए एक स्पेशल गिफ्ट है। गिफ्ट यह है कि एप्लिकेशन में एक स्पेशल ऑडिशन सेक्शन है। आप सभी बहुत टैलेंटेड हैं। कोई डांसर है, कोई सिंगर, तो कोई एक्टर। तो अपने इस टैलेंट को बाहर लाइए। एप्लिकेशन में अपनी प्रोफाइल और अपना एक वीडियो लिंक बना कर। 
 
सलमान ने आगे कहा कि निर्देशक मुकेश छाबड़ा द्वारा वीडियो लिंक को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अगर आप शॉर्टलिस्ट किए जाते हैं, तो हम मिलेंगे। कहां? सेट पर। पहली प्रतिभा हम देख रहे हैं सलमान खान फिल्म्स के अगले प्रोजेक्ट की फीमेल लीड के लिए। ऑल द बेस्ट। जल्दी से प्रोफाइल भेजो।