• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मुलाकात
  4. Salman Khans sister Shweta Rohira gets candid
Written By

सलमान खान की 'राखी सिस्टर' श्वेता रोहिरा से बातचीत

सलमान खान की 'राखी सिस्टर' श्वेता रोहिरा से बातचीत | Salman Khans sister Shweta Rohira gets candid
श्वेता रोहिरा, जो सलमान की 'राखी सिस्टर' हैं, ने बातचीत में बताया कि वह क्या सोचती हैं, किन्हें अपना सुपरस्टार समझती हैं और अब तक क्या फनी काम उन्होंने किए हैं।  
 
क्या कभी ऐसा समय था जब आपने सब कुछ गड़बड़ कर दिया, लेकिन कभी किसी को पता नहीं चला कि वो आप थीं?
अगर मैं उस समय से दूर हो गई हुं, तो भी मैं अपने सीक्रेट्स का खुलासा नहीं करुंगी।  
 
अगर आपके पास एक नाव होती तो आप उसका क्या नाम रखते और क्यों रखते?
नाओ क्योंकि यह एक नाओ है। इसके अलावा, मुझे पता है कि यह केवल यह नाव होगी जो मुझे जीवन की ऊंचाइयों और नीचे ले जाएगी। 
 
कौन सी सेलिब्रिटी को आप परफेक्ट 10 रेट करेंगे? क्यों?
सलमान भाई के अलावा कोई भी नहीं क्योंकि मैं बचपन से उनकी बड़ी प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वे परफेक्ट सेलिब्रिटी हैं। 
 
कौन-सा फिक्शनल कैरेक्टर आपको लगता है जो रियल लाइफ में मिलने पर सबसे बोरिंग होगा? 
मुझे लगता है कि किसी भी सुपरहीरो ने मुझे आज तक प्रभावित नहीं किया है और मुझे सच में पता नहीं क्यों।
 
आपने अब तक सबसे अच्छा और सबसे खराब क्या खरीदा है?
मैंने बहुत सी अच्छी चीज़ें खरीदी हैं और खराब तो मैंने ऐसा कुछ नहीं खरीदा जिसे खरीदकर मुझे अफसोस हुआ हो। 
 
अगर आपको अपना नाम बदलना हो, तो आपका नया नाम क्या होगा और क्यों?
मैं कभी भी अपना नाम बदलना नहीं चाहती। श्वेता मुझे डिफाइन करता है और मुझे हमेशा यह प्यारा लगा है। 
 
किचन में खाना बनाते समय आपके साथ सबसे बड़ा हादसा क्या हुआ जिसे आपने अनुभव किया है?
पहली बार मैंने चाय बनाई, इसमें इतनी शक्कर थी कि पूरे शहर को डायबटीज़ हो जाती। 
 
आपने अब तक सबसे ज़्यादा पागलपन क्या किया है?
मैंने कार को एक चट्टान पर चलाने की कोशिश की थी और वापस भी लाई थी। मुझे पता था कि यह सबसे बेवकुफी भरा आइडिया था। 
 
यदि आप एक प्रश्न की पूरी सच्चाई को जानते हैं, तो आप क्या सवाल पूछेंगे?
मुझे लगता है कि सच्चाई के बहुत रूप होते हैं और कोई भी पूरी सच्चाई नहीं जान सकता। इसलिए मैंने जीवन में सीखा है कि कुछ सवाल ऐसे हैं जिन्हें बिना जवाब के छोड़ देना चाहिए।  
ये भी पढ़ें
पद्मावत के बढ़ते विरोध से थिएटर मालिक दुविधा में... दी जा रही हैं धमकियां