मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. panga director ashwiny iyer tiwari wants to make kangana ranaut biopic
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (15:00 IST)

पंगा की निर्देशक अश्विनी बनाना चाहती हैं कंगना रनौट की बायोपिक

पंगा की निर्देशक अश्विनी बनाना चाहती हैं कंगना रनौट की बायोपिक - panga director ashwiny iyer tiwari wants to make kangana ranaut biopic
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की फिल्म 'पंगा' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और कंगना की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी ने कहा है कि उन्हें कंगना रनौट की बायोपिक बनाने में कोई परेशानी नहीं हैं। 
अश्विनी अय्यर ने हाल ही में 'पंगा' की सफलता पर एक पार्टी आयोजित की थी। इस समारोह में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अश्विनी ने कहा, 'अगर वे मुझे ऐसा करने की अनुमति देती हैं, तो मुझे कंगना रनौट पर बायोपिक बनाने में कोई दिक्कत नहीं है।
 
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि अभी कंगना सफर काफी लंबा है, कई सारी चीजें उनके रास्ते आने वाली है। उन्हें शादी कर लेने दीजिए, फिर उनकी बायोपिक बनाने के बारे में सोचते हैं। 'थलाइवी' में अभिनय करने के बाद कंगना के दिमाग में भी उनकी बायोपिक का विचार आया।
 
अश्विनी ने आगे कहा, वह इस बात को लेकर काफी रोमांचित थीं कि वह खुद अपनी बायोपिक का निर्देशन करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगी। शायद इसका शीर्षक कंगना बनाम कंगना हो। वह एक स्पष्टवादी इंसान हैं और सच्चाई से हर बात रखती हैं।
ये भी पढ़ें
बर्थडे पर एमी जैक्सन ने फैंस को दिया खास तोहफा, बोल्ड तस्वीर शेयर कर लिखा यह पोस्ट