भूल चूक माफ का मजेदार ट्रेलर रिलीज, हल्दी सेरेमनी पर अटकी राजकुमार राव की शादी
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म की कहानी टाइम लूप पर आधारित है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजकुमार की शादी की हल्दी सेरिमनी पर आकर अटक गई है।
2 मिनट 50 सेकंड के इस ट्रेलर में भरपूर एंटरटेनमेंट है। रंजन (राजकुमार राव) तितली (वामिका) से शादी करना चाहता है। दोनों घर से भाग भी जाते हैं लेकिन फिर आखिरकार पुलिस स्टेशन में वे पकड़ कर लाए जाते हैं। पुलिस वाले इन दोनों के घरवालों को समझाते हैं कि इससे पहले दोनों दोबारा भागें इनकी शादी करवा दो।
लड़की के पिता रंजन से दो महीने में सरकारी नौकरी करने को कहते हैं और फिर शादी करवाने की बात करते हैं। तितली से शादी के लिए राजकुमार राव मंदिर में मन्नतें मांगते दिख रहे। कभी कहते हैं- बाल मुंडवाऊंगा तो कभी 16 सोमवार का व्रत रखने की बात कहते हैं।
आखिरकार राजकुमार और वामिका की शादी 30 तारीख को फिक्स हो जाती है। दोनों की शादी की रस्में भी शुरू होती है। लेकिन 29 तारीख को राजकुमार की हल्दी सेरेमनी के बाद 30 तारीख आती ही नहीं है। राजकुमार 29 तारीख पर अटक कर रह गए हैं और रोज सिर्फ उनकी हल्दी ही हो रही है।
फिल्म 'भूल चूक माफ' करण शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। फिल्म का निर्माण मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।