रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol praised Salman Khan talked about their years old special relationship
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (16:17 IST)

सनी देओल ने की सलमान खान की तारीफ, सालों पुराने खास रिश्ते पर की बात

Salman Khan
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान सिर्फ दर्शकों के नहीं, बल्कि इंडस्ट्री के अपने लोगों के भी चहेते हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत में सनी देओल ने सलमान के साथ अपने पुराने और दिल से जुड़े रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया कि सलमान सिर्फ बड़े स्टार नहीं हैं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जिन्हें हर कोई दिल से पसंद करता है और उनकी इज़्ज़त करता है।
 
अपने और सलमान खान के रिश्ते पर बात करते हुए सनी देओल ने हाल ही में एक टीवी शो के दौरान बिताए कुछ खास पलों को याद किया। शो में दोनों ने एक-दूसरे की स्टाइल की मस्तीभरी नकल की सलमान ने सनी के आइकॉनिक मूव्स किए, तो सनी ने सलमान की स्टाइल अपनाई। 
 
सनी देओल ने बताया कि ये मस्ती भरा पल सिर्फ एक शो का हिस्सा नहीं था, बल्कि उस आपसी अपनापन और इज़्ज़त का आइना था जो दोनों के बीच सालों से है, वो रिश्ता जो सलमान के फिल्मों में आने से भी पहले का है।
 
सनी देओल ने ये कहा कि सलमान का देओल परिवार से जो रिश्ता है, वो सिर्फ प्रोफेशनल तहज़ीब तक सीमित नहीं है। चाहे धर्मेंद्र हों या बॉबी देओल, सलमान के दिल में उनके लिए सच्चा प्यार और अपनापन है। सनी ने बताया कि ये रिश्ता भाईचारे और मोहब्बत का है, जो सालों से बना हुआ है और वक्त के साथ और मजबूत ही हुआ है।
 
इंडस्ट्री के माहौल पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा कि हर इंसान की अपनी एक अलग पहचान होती है और हर कोई चाहता है कि उसकी सराहना हो। उन्होंने सलमान की तारीफ करते हुए कहा कि वो हमेशा अपने साथी कलाकारों के साथ खड़े रहते हैं और इंडस्ट्री में एक पॉजिटिव और सपोर्टिव माहौल बनाए रखने में बड़ा योगदान देते हैं।
 
जब एक सीनियर और सम्मानित कलाकार सनी देओल जैसे सितारे सलमान खान को लेकर इतने दिल से बातें करते हैं, तो वो सिर्फ एक दोस्ती नहीं, बल्कि एक सुपरस्टार की असली पहचान बन जाती है। वहीं दूसरी तरफ सलमान भी बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं। उनकी नई फिल्म सिकंदर ने ना सिर्फ देश में 100 करोड़ क्लब में एंट्री ली है, बल्कि वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। 
ये भी पढ़ें
ग्राउंड जीरो के लिए इमरान हाशमी ने ली रियल BSF ट्रेनिंग, साझा किया एक्सपीरियंस