सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Om Puri first wife seema kapoor revealed he cheated on her while she was pregnant
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (14:14 IST)

ओम पुरी ने पहली पत्नी सीमा कपूर पर लगाया था घटिया आरोप, मिसकैरेज हुआ तो सेक्रेटरी के जरिए भिजवाए 25 हजार रुपए

Om Puri
दिवंगत अभिनेता ओम पुरी की पहली पत्नी सीमा कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सीमा ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं। सीमा और ओम पुरी का शादी के डेढ़ साल बाद ही तलाक हो गया था। 
 
सीमा ने बताया कि ओम पुरी के दूसरी महिला के साथ चल रहे अफेयर के कारण उनकी शादी टूट गई थी। उस समय वह प्रेग्नेंट थीं। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने अलग होने का फैसला किया तब ओम पुरी ने उनके साथ क्या किया। सीमा ने कहा कि उनपर दूसरे के साथ सेक्स करने का आरोप लगाया गया और केस कर दिया गया।
 
सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में सीमा कपूर ने कहा, मैं दंग रह गई, जिस व्यक्ति से मैंने इतना प्यार किया, उसने मुझपर गंदा आरोप लगाया। मेरा परिवार मेरे साथ खड़ा था। मेरे परिवार ने मुझसे कहा कि वे अंत तक लड़ेंगे। अन्नू भाई ने कहा कि वे उसे सुप्रीम कोर्ट तक ले जाएंगे। 
 
सीमा कपूर ने बताया कि जब उनका मिसकैरेज हुआ तब ओम पुरी ने सेक्रेटरी के जरिए पैसे भेजे थे। सीमा ने कहा, ओम पुरी की जिंदगी में दूसरी महिला नंदिता तब आई जब वह हॉलीवुड फिल्म 'सिटी ऑफ जॉय' पर काम कर रहे थे। हमारी शादी के बाद सब कुछ अच्छा चल रहा था, लेकिन इस फिल्म ने मेरी जिंदगी बदल दी। 
 
सीमा ने कहा, मेरे अच्छे दोस्त रेनू सलूजा, सुधीर मिश्रा और अन्य लोगों को ओम के अफेयर का पता था, लेकिन उन्होंने इसे एक फेज समझा। जब मैं दिल्ली में थी, तब ओम ने खुद फोन करके मुझे बताया कि वह किसी और से प्यार करने लगे हैं और तलाक चाहते हैं। 
 
सीमा ने बताया, जब मैं मुंबई आई तो वह शूटिंग के लिए शहर से बाहर चले गए थे, जिसके बाद मैंने उनके सामान को छानना शुरू किया और मुझे प्रेम पत्र मिले, जिसे देखकर मैं टूट गई थी। मैं उनसे कभी तलाक नहीं लेना चाहती थी, क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी। ओम पुरी जानते थे, कि मैं प्रेग्नेंट हूं।
 
उन्होंने कहा, उस समय मैं समझ गई थी, कि ओम बस उनसे अलग होने का बहाना ढूंढ़ रहे थे, जिसके बाद ओम ने बहुत ज्यादा शराब पीना शुरू कर दिया था। एक रात, मैंने घर छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने मुझे तलाक के पेपर भेज दिए थे। इस तनाव में 5-6 महीने के गर्भ में अपना बच्चा खो दिया। ओम पुरी ने उन्हें एक सेक्रेटरी के जरिए मुआवजे के तौर पर 25 हजार रुपए भेजे, लेकिन मैंने वो पैसे लेने से इनकार कर दिया। 
ये भी पढ़ें
41 साल की उम्र में दूसरी बार मां बनने जा रहीं गौहर खान, फैंस संग शेयर की खुशखबरी