रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram gopal varma announcement horror comedy film police station mein bhoot with manoj bajpayee
Last Modified: गुरुवार, 10 अप्रैल 2025 (11:48 IST)

राम गोपाल वर्मा लेकर आ रहे हॉरर कॉमेडी फिल्म, मनोज बाजपेयी निभाएंगे मुख्य किरदार

Manoj Bajpayee
मनोज बाजपेयी ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है। अब वह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को राम गोपाल वर्मा निर्देशित करने वाले हैं। 
 
मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा इससे पहले सत्या, शूल, कौन और रोड जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। अब सालों बाद दोनों एक फिर से काम काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है। 
 
राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए इस हॉरर कॉमेडी फिल्म का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, सत्या, कौन और शूल के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मैं और मनोज बाजपेयी एक बार फिर हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं। 
 
उन्होंने लिखा, एक ऐसी शैली जो हम दोनों में से किसी ने नहीं की है। मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, राजनीतिक ड्रामा, एडवेंचर कैपर्स, थ्रिलर आदि फिल्में की हैं, लेकिन कभी हॉरर कॉमेडी नहीं की है। फिल्म का शीर्षक है 'पुलिस स्टेशन में भूत'। 
टैग लाइन - आप मरे हुओं को नहीं मार सकते।
कॉन्सेप्ट - जब हम डरते हैं तो हम पुलिस के पास भागते हैं, लेकिन जब पुलिस डर जाती है तो वह कहां भागेगी? 
स्टोरी आइडिया - एक घातक मुठभेड़ के बाद, एक पुलिस स्टेशन एक भूतिया स्टेशन बन जाता है, जिससे सभी पुलिस वाले गैंगस्टर्स के भूतों से बचने के लिए डर के मारे भागते हैं।
 
उन्होंने लिखा, अत्याधुनिक वीएफएक्स, रोंगटे खड़े कर देने वाले डरावने प्रभावों के साथ, पुलिस स्टेशन में भूत एक मजेदार फिल्म होगी जो आपको डरा देगी।
ये भी पढ़ें
फॉर्च्यून इंडिया की मोस्ट पावरफुल वीमेन 2025 की लिस्ट में शामिल हुईं दीपिका पादुकोण