शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Netflix acquires rights of Sophia Loren film The Life Ahead
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 फ़रवरी 2020 (16:20 IST)

Netflix ने खरीदे इटालियन एक्ट्रेस Sophia Loren की इस फिल्म के अधिकार

Netflix ने खरीदे इटालियन एक्ट्रेस Sophia Loren की इस फिल्म के अधिकार - Netflix acquires rights of Sophia Loren film The Life Ahead
नेटफ्लिक्स ने मशहूर इटालियन एक्ट्रेस सोफिया लॉरेन की अपकमिंग फिल्म ‘द लाइफ अहेड’ के वैश्विक अधिकार खरीद लिए। ‘द लाइफ अहेड’ के जरिये ऑस्कर विजेता एक्ट्रेस लगभग एक दशक के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस फिल्म को सोफिया लॉरेन के बेटे एडोअर्डो पोंटी ने डायरेक्ट किया है।
 
84 वर्षीय सोफिया लॉरेन इस फिल्म में एक होलोकॉस्ट सर्वाइवर का किरदार निभा रही हैं, जिसका 12 साल के एक अप्रवासी बच्चे के साथ एक खास रिश्ता बन जाता है।
 
‘द लाइफ अहेड’, रोमेन गैरी के बेस्ट सेलर उपन्यास ‘द लाइफ बिफोर’ का रूपांतरण है। इससे पहले इजराइली फिल्ममेकर मोशे मिजराही भी इस उपन्यास पर फिल्म बना चुके हैं, जिसने साल 1978 में ऑस्कर जीता था। ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फिल्म को इस साल के अंत में रिलीज करेगा।
 

नेटफ्लिक्स से जुड़ने पर खुशी जाहिर करते हुए लॉरेन ने कहा, “मैं इस खास फिल्म के लिए नेटफ्लिक्स के साथ काम करके बहुत खुश हूं। मैंने अपने पूरे करियर में कई बड़े स्टूडियोज के साथ काम किया है, लेकिन मैं यह बेझिझक कह सकती हूं कि नेटफ्लिक्स की तरह सांस्कृतिक विविधता और दर्शकों तक पहुंच किसी और के पास नहीं है।”
ये भी पढ़ें
सलमान खान की फिल्म 'राधे' में सिद्धार्थ शुक्ला!