गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Netflix announces 4 new original films with Karan Johar, Anurag Kashyap, Dibakar Banerjee and Vikramaditya Motwane
Written By
Last Updated : गुरुवार, 16 जनवरी 2020 (16:04 IST)

Ghost Stories के बाद जोरदार वापसी को तैयार Netflix, चार नई फिल्मों का ऐलान, ये एक्टर्स आएंगे नजर

Ghost Stories के बाद जोरदार वापसी को तैयार Netflix, चार नई फिल्मों का ऐलान, ये एक्टर्स आएंगे नजर - Netflix announces 4 new original films with Karan Johar, Anurag Kashyap, Dibakar Banerjee and Vikramaditya Motwane
नेटफ्लिक्स के लिए साल 2020 की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही। साल की पहली रिलीज ‘घोस्ट स्टोरीज’ दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। लेकिन अब नेटफ्लिक्स ने जोरदार वापसी करने की पूरी तैयारी कर ली है। नेटफ्लिक्स ने अनुराग कश्यप, करण जौहर, दिबाकर बनर्जी और विक्रमादित्य मोटवानी के साथ चार नई फिल्मों की घोषणा की है।
 
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए इसके बारे में जानकारी दी है। नेटफ्लिक्स ने फिल्म के नाम और स्टारकास्ट के बारे में भी जानकारी दी है।
 
अनुराग कश्यप ‘चोक्ड’ नाम की फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। फिल्म में अभिनेत्री सयामी खेर और मलयालम अभिनेता रोशन मैथ्यू मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
 
वहीं, विक्रम मोटवाने की फिल्म का नाम ‘एके वर्सेस एके’ है। इसमें अनिल कपूर के सामने विलेन बनेंगे अनुराग कश्यप।
 

दिबाकर बनर्जी फिल्म ‘फ्रीडम’ का निर्देशन करेंगे। इसमें नसीरुद्दीन शाह, मनीषा कोइराला, हुमा कुरैशी, कल्की केकंला, दिव्या दत्ता और नीरज काबी नजर आएंगे।
 
करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही चौथी फिल्म एक एंथोलॉजी होगी। फिल्म में शेफाली शाह, मानव कौल, फातिमा सना शेख, नुसरत भरुचा और जयदीप अहलावत जैसे दमदार कलाकार दिखेंगे।
ये भी पढ़ें
मस्त चुटकुला : गोलू की English सुनकर आपको चक्कर आ जाएंगे