शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Netflix original Ghost Stories trailer released
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (16:04 IST)

Ghost Stories का बेहद डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज, इस तारीख को रिलीज होगी फिल्म

Netflix
नेटफ्लिक्स की अगली ओरिजिनल फिल्म ‘घोस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद डरावना है और यकीनन आपके रौंगटे खड़े कर देगा। इस फिल्म में दर्शकों को चार अलग-अलग शॉर्ट फिल्में देखने को मिलेंगी। बता दें, ‘घोस्ट स्टोरीज’ के जरिये बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर डिजिटल प्लेटफॉर्म में कदम रख रही हैं।
 
‘घोस्ट स्टोरीज’ को जोया अख्तर, करण जौहर, अनुराग कश्यप और दिबाकर बनर्जी ने निर्देशित किया है। इससे पहले इन चारों डायरेक्टर्स ने ‘लस्ट स्टोरीज’ बनाई थी, जिसे नेटफ्लिक्स पर काफी पसंद किया गया था।
 


करण जौहर ने ‘घोस्ट स्टोरीज’ का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ‘कुछ डरावना और सनसनीखेज हुए बिना 13 तारीख का शुक्रवार अधूरा है...पेश है घोस्ट स्टोरीज का ट्रेलर। 1 जनवरी को आ रही है।’

 
‘घोस्ट स्टोरीज’ में जान्हवी कपूर, मृणाल ठाकुर, शोभिता धुलिपाला, अविनाश तिवारी और विजय वर्मा नजर आएंगे। फिल्म 1 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो के 'इनसाइड एज सीजन 2' के साथ असल जिंदगी में हुआ एक अजीब वाक्य