मंगलवार, 28 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karan joha says no to directing horror films after ghost stories
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (18:43 IST)

अपनी ही हॉरर फिल्म से डरे करण जौहर, बोले- अब कभी नहीं बनाऊंगा

अपनी ही हॉरर फिल्म से डरे करण जौहर, बोले- अब कभी नहीं बनाऊंगा - karan joha says no to directing horror films after ghost stories
फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की हॉरर ड्रामा फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' इस साल की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। यह सीरीज दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। दर्शकों ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए।


अपनी हॉरर फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' से करण जौहर खुद ही डर गए हैं और कह रहे हैं कि अब मैं कभी कोई हॉरर फिल्म निर्देशित नहीं करूंगा। अपने जॉनर से बाहर निकलकर करण जौहर ने पहली बार हॉरर ड्रामा घोस्ट स्टोरीज में एक कहानी लिखी। लेकिन उनका यह एक्सपेरिमेंट कामयाब नहीं हो पाया।
करण जौहर ने कहा कि किसी भी डरावनी फिल्म का मेरे साथ कोई मेल नहीं है। फिल्म घोस्ट स्टोरीज मेरे करियर की पहली और आखिरी डरावनी फिल्म है। अब मैं कोई भी इस जॉनर की फिल्म नहीं बनाऊंगा। मैं हॉरर फिल्में देखना पसंद नहीं करता हूं तो मैं ऐसी फिल्में बनाने की सोच भी कैसे सकता हूं।
 
करण ने कहा कि एक फिल्म निर्देशक की उसकी कहानी के साथ घुल-मिलकर काम करना चाहिए। एक फिल्म निर्माता के लिए फिल्म के प्रति सहज होना अति आवश्यक है। अगर वह फिल्म को खुद महसूस नहीं करेगा, और अपने अंदर धारण नहीं करेगा तो वह कभी भी एक अच्छी फिल्म नहीं बना सकता।

घोस्ट स्टोरीज जैसी कहानी मुझे असजह करती हैं, इसलिए इस तरह की कहानियों में मैं अपना सबसे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकता। इसलिए मेरे 21 साल के फिल्मी करियर में फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' का अनुभव मेरे लिए सबसे डरावना और चुनौतीपूर्ण रहा है।
 
बता दें कि करण जौहर ने तीन और दिग्गज निर्देशक जोया अख्तर, दिबाकर बनर्जी और अनुराग कश्यप के साथ मिलकर चार अलग-अलग कहानियों की एक फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' बनाई थी। घोस्ट स्टोरीज में चौथा सेग्मेंट करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। इसमें मृणाल ठाकुर और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं।