• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. priyamani replaces keerthy suresh in ajay devgn film maidaan
Written By
Last Modified: रविवार, 19 जनवरी 2020 (15:33 IST)

अजय देवगन की 'मैदान' में कीर्ति सुरेश को ये नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस!

अजय देवगन की 'मैदान' में कीर्ति सुरेश को ये नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस करेंगी रिप्लेस! - priyamani replaces keerthy suresh in ajay devgn film maidaan
अजय देवगन इस समय अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' की सक्सेस को इंजॉय कर रहे हैं। वहीं अजय देवगन की आने वाली फिल्मों में बायोपिक 'मैदान' भी शामिल है। यह फिल्म भारतीय फुटबॉल टीम के कोच सईद अब्दुल रहीम पर बेस्ड है।

फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट पहले साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश को लिया गया था। लेकिन अब खबर है कि फिल्म में उनकी जगह राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता प्रियामणि ने ले ली है। प्रियामणि ने सभी दक्षिण भाषाओं में 50 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अपने शानदार करियर में तीन फिल्मफेयर पुरस्कारों सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
 
कीर्ति, जो पहले अजय के साथ नजर आने वाली थी, ने एक दिन के लिए फ़िल्म की शूटिंग भी कर ली थी। लेकिन शूटिंग के बाद मेकर्स और कीर्ति दोनों ने महसूस किया कि वह इस रोल के लिए बहुत छोटी लग रही थी जबकि वह फिल्म में एक मां के रूप में नजर आने वाली थी।
 
फिल्म में अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में 1952-1962 का 10 सालों का भारतीय फुटबॉल का दौर दिखाया जाएगा जिसे भारतीय फुटबॉल का सुनहरा दौर कहा जाता है। रहीम के नेतृत्व में भारतीय फुटबॉल टीम 1956 के ओलिंपिक्स में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।
ये भी पढ़ें
बिनोदिनी दासी की बायोपिक में काम नही करेंगी दीपिका पादुकोण