शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. meezaan jaffrey reveals the experience of working with priyadarshan in hungama 2
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:54 IST)

मीजान जाफरी ने बताया 'हंगामा 2' में प्रियदर्शन संग काम करने का अनुभव

मीजान जाफरी ने बताया 'हंगामा 2' में प्रियदर्शन संग काम करने का अनुभव - meezaan jaffrey reveals the experience of working with priyadarshan in hungama 2
2003 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म हंगामा, प्रतिष्ठित फिल्म निर्माता प्रियदर्शन द्वारा निर्देशित सबसे ज़बरदस्त कॉमेडी फिल्मों में से एक है। 18 साल के लंबे अंतराल के बाद हंगामा 2 ढेर सारी मस्ती, उलझनों और मनोरंजन से भरे पर्दे पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है।


इस फिल्म के साथ दो परिवारों के बीच हास्य के रंग में रंगने को तैयार हो जाइए। पहला परिवार है तिवारी का जिसमें एक ईर्ष्यालु पति के साथ शामिल है एक खूबसूरत पत्नी और कपूर परिवार में है एक सेवानिवृत्त सेना के कर्नल के साथ उनके दो बेटे और पोते-पोतियां। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब एक युवा मासूम लड़की, एक नाजायज बच्चे के साथ दरवाजे पर आ धमकती है।

फिल्म 'मलाल' से हिंदी सिनेमा में कदम रखनेवाले मीज़ान जाफरी, जल्द ही प्रियदर्शन की कॉमेडी फिल्म हंगामा 2 में कॉमेडी की चाशनी में डूबे नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म को लेकर यूं तो मीज़ान खासे उत्साहित हैं लेकिन उनकी असली खुशी का राज है फिल्म के सेट पर प्रियन सर के साथ की गई धमाल मस्ती।

इस बारे में जब मीज़ान से बात की गई तो उन्होंने कहा, प्रियन सर के साथ काम करके मज़ा आ गया लेकिन सबसे ज़्यादा मज़ा आया सेट पर उन्हें परेशान करके। पूरे दिन हम सेट पर मस्ती करते रहते थे। कहीं कोई प्रैंक कर रहा था तो कहीं कोई टिकटॉक वीडियो बनाता रहता। इस बीच कहीं से प्रियन सर दौड़ते हुए आते और कहते, अरे टिकटॉक बंद करो, शॉट रेडी है। मुझे लगता है सिर्फ मैं ही नही हम सबने प्रियन सर को काफी परेशान किया। शायद इसी वजह से यह मेरे जीवन का यादगार लम्हा बन चुका है।

साल 2003 में रिलीज़ हुई फिल्म हंगामा की जबरदस्त सफलता के 18 वर्ष बाद निर्देशक प्रियदर्शन अब शिल्पा शेट्टी, परेश रावल, मिज़ान, प्रणिता सुभाष, आशुतोष राणा, जॉनी लीवर, राजपाल यादव और अन्य कलाकारों के साथ हंगामा 2 रिलीज़ करने जा रहे हैं।
निर्माता रतन जैन के वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और अनु मलिक के संगीत से सजी फ़िल्म हंगामा 2, 23 जुलाई 2021 को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी और डिज़्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर उनके दर्शकों के लिए उपलब्ध होगी।
ये भी पढ़ें
इरोज नाउ म्यूजिक अगले 6 महीनों में विभिन्न शैलियों में 100 से अधिक सिंगल करेगा लॉन्च