रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. radhika apte to play saif ali khan wife role in vikram vedha remake
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:44 IST)

'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में हुईं इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी सैफ अली खान की पत्नी का किरदार!

'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में हुईं इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी सैफ अली खान की पत्नी का किरदार! - radhika apte to play saif ali khan wife role in vikram vedha remake
साउथ की सुपरहिट फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक को लेकर काफी समय से खबरें आ रही है।  इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी और एक अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है। साउथ की ब्लॉकबस्टर एक्शन-थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपती ने लीड रोल निभाया था।


इस फिल्म के हिन्दी रीमेक में रितिक रोशन और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं। वहीं अब ताजा खबरों के अनुसार इस फिल्म में एक एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे इस फिल्म में वकील का किरदार निभाती दिखेंगी।

खबरों के अनुसार फिल्म में यह किरदार काफी अहम है, जिस कारण मेकर्स ने राधिका आप्टे पर भरोसा जताया है। यह एक कॉम्प्लेक्स कैरेक्टर है। राधिका फिल्म में सैफ की पत्नी का किरदार निभाएंगी, जो पेशे से वकील है। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

विक्रम वेधा के हिन्दी रीमेक में रितिक रोशन गैंगस्टर वेधा के किरदार में नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान पुलिस ऑफिसर विक्रम के किरदार में दिखाई देंगे। इस फिल्म को पुष्कर और गायत्री निर्देशित करने वाले हैं जिन्होंने ओरिजनल फिल्म को निर्देशित किया था।
खबरों के अनुसार इस फिल्म को 30 सितंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के लिए यह रिलीज डेट इसलिए फाइनल की है क्योंकि 2 अक्टूबर को गांधी जयंति की छुट्टी है और 5 अक्टूबर को दशहरा है ऐसे में फिल्म को फेस्टिव सीजन का अच्छा फायदा हो सकता है।
ये भी पढ़ें
साउथ सुपरस्टार विजय पर लगा 1 लाख रुपए का जुर्माना, जानिए क्या है मामला