रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dia mirza became mother gave birth to baby boy
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (12:06 IST)

दीया मिर्जा बनीं मां, 2 महीने बाद फैंस को दी बेटा होने की खुशखबरी

Dia Mirza
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा मां बन गई हैं। उन्होंने बेटे को जन्म दिया हैं। दीया मिर्जा ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है। दीया मिर्जा 2 महीने पहले ही मां बन चुकी हैं। उन्होंने अपने बेटे का नाम अव्यान आजाद रेखी रखा है। 

 
दीया मिर्जा ने बेटे का हाथ पकड़े हुए एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा, एलिजाबेथ स्टोन की एक कहावत के मुताबिक... एक बच्चे को अपने ज़िंदगी में लाना मतलब आपने इस बात को तय कर लिया है कि आपका दिल आपके शरीर के बाहर घूम रहा है। ये शब्द मेरी और वैभव की भावनाओं को व्यक्त करने के लिए एकदम सटीक हैं।
 
हमारी धड़कन हमारा बेटा अव्यान आज़ाद रेखी 14 मई को पैदा हुआ था। अव्यान इस दुनिया में जल्दी आ गया और तभी से नर्सेज और डॉक्टर्स आईसीयू में इसकी निरंतर देखभाल कर रहे थे। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें एक परेशानी हो गई थी जिस वजह उनकी जान को भी खतरा हो सकता था। लेकिन सही वक्त पर डॉक्टर्स ने उनका सी-सेक्शन किया और अव्यान की डिलीवरी की गई। 
 
दीया मिर्जा ने लिखा, मैंने अव्यान के जन्म से बहुत कुछ सीखा है कि किसी भी परिस्थिति में डरना नहीं चाहिए। अव्यान जल्दी घर आएगा। उसकी बड़ी बहन और ग्रैंड पेरैंट्स उसे गोद में लेने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। आप सभी के प्यार, केयर और विश्वास के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
 
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ 21 फरवरी को सात फेरे लिए थे। इसके बाद उन्होंने अप्रैल में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। दीया ‍मिर्जा और वैभव रेखी की यह दूसरी शादी थी। दीया ने साल 2014 में साहिल संघा से शादी की थी। वहीं साल 2019 में दोनों अलग हो गए थे। दूसरी तरफ वैभव रेखी ने कोच सुनैना से शादी की थी। उनकी एक बेटी समायरा भी है। 
 
ये भी पढ़ें
99 साल की महिला का इंटरव्यू : हंसा देगा जोक