रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. nawazuddin siddiqui join cast for kangana ranauat first production film tiku weds sheru
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 जुलाई 2021 (17:40 IST)

कंगना रनौट के प्रोडक्शन हाउस की 'टीकू वेड्स शेरू' में हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री

कंगना रनौट के प्रोडक्शन हाउस की 'टीकू वेड्स शेरू' में हुई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एंट्री - nawazuddin siddiqui join cast for kangana ranauat first production film tiku weds sheru
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत चुकी हैं। फिल्मों के बाद कंगना अब डिजिटल स्पेस में भी कदम रखने जा रही हैं। हालांकि वह डिजिटिल डेब्यू बतौर प्रोड्यूसर कर रही हैं। बीते दिनों कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के तहत फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की घोषणा की थी।


कंगना के प्रोडक्शन हाउस के तले बन रही यह फिल्म एक लव स्टोरी है जिसमें सटायर और डार्क ह्यूमर साथ में ऑडियन्स को देखने को मिलेगा। वही अब इस फिल्म में एक एक्टर की एंट्री हो गई है। बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं।
इस बात की जानकारी कंगना रनौट ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। कंगना ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'वेलकम टू द टीम सर।'
कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फ़िल्म्स के अकाउंट से भी यह जानकारी शेयर की गई है। उन्होंने लिखा, हमारी पीढ़ी के बेहतरीन अभिनेता ने टीकू वेड्स शेरू की कास्ट को ज्वाइन किया है। अपने शेर को पाकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
इस फिल्म के ज़रिए नवाज पहली बार कंगना के साथ नज़र आएंगे। कंगना का यह पहला डिजिटल प्रोजेक्ट है। इस फिल्म को साई कबीर निर्देशित करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें
'विक्रम वेधा' के हिन्दी रीमेक में हुईं इस एक्ट्रेस की एंट्री, निभाएंगी सैफ अली खान की पत्नी का किरदार!