गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan gets emotional after shooting the last scene of film aaj kal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (12:28 IST)

'आज कल' का लास्ट सीन शूट कर भावुक हुए कार्तिक आर्यन

Kartik Aaryan
फिल्म 'पति पत्नी और वो' के बाद कार्तिक आर्यन की अगली रिलीज होने वाली फिल्म इम्तियाज अली की 'आज कल' होगी। इस फिल्म में कार्तिक पहली बार सारा अली खान के साथ दिखाई देंगे।

 
यह फिल्म सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आज कल' का सीक्वल बताई जा रही है। कार्तिक ने बताया कि फिल्म आज कल के लास्ट सीन को शूट करते हुए वह भावुक हो गए थे।
कार्तिक आर्यन ने कहा, 'मैं इम्तियाज अली की इस फिल्म के लिए काफी उत्साहित हूं क्योंकि मुझे वह काफी पसंद हैं। उन्होंने मेरे सोचने का तरीका ही बदल दिया। मुझे लगता है कि अब मैं एक अलग व्यक्ति बन चुका हूं। जबसे मैंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू की उसके बाद मेरे भीतर काफी बदलाव आ चुके हैं।'
 
मेरे एक्टिंग करने के तरीके और मेरी निजी सोच दोनों इम्तियाज सर के साथ काम करते हुए बदल गए। मैं शुरू से ही उनका फैन रहा हूं। मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि मैं उनकी फिल्म कर रहा हूं। यहां तक कि उनके साथ लास्ट सीन करते हुए मैं इमोशनल हो गया था क्योंकि यह सफर बेहद शानदार था। मुझे इस फिल्म पर पूरा भरोसा है।
 
बता दें कि कार्तिक की इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और पंजाब में की गई है और यह अगले साल वैलेंटाइन डे के दिन रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
इस वजह से ऋषि कपूर ने नहीं रखा अपने बच्चों का निक नेम