शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bollywood celebrities reaction on hyderabad rape and murder case accused encounter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (11:43 IST)

हैदराबाद एनकाउंटर : बॉलीवुड सितारों ने यूं जाहिर की खुशी

Hyderabad case
हैदराबाद में हुए गैंगरेप-मर्डर केस के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारे गए। पुलिस के मुताबिक वो सीन रिक्रिएशन के लिए चारों आरोपियों को स्पॉट पर लेकर गए थे जहां पर वो भागने की कोशिश करने लगे, मजबूरन पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी।

इस एनकाउंटर पर जहां पूरा देश पुलिस की तारीफें कर रहा है तो वहीं बॉलीवुड भी इससे पीछे नहीं हैं। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर, ऋष‍ि कपूर, एक्ट्रेस रकुल प्रीत समेत कई सेलेब्स ने ट्वीट कर तेलंगाना पुलिस को धन्यवाद कहा है।
 
अनुपम खेर ने लंबा चौड़ा ट्वीट करके जय हो कहा। उन्होंने लिखा, बधाई और जय हो तेलंगाना पुलिस। चलो! अब जितने भी लोगों ने ऐसा घिनोना अपराध करने वालों के खिलाफ आवाज उठाई थी और उनके लिए खतरनाक से खतरनाक सजा चाही थी, मेरे साथ जोर से बोलो- जयहो।
 
वहीं नागार्जुन ने कहा इंसाफ हो चुका है। 
 
रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट किया, 'रेप जैसे अपराध को अंजाम देने के बाद तुम कहां तक भाग पाओगे।'
सोनल चौहान ने तेलंगाना पुलिस को सलाम किया है। 
ये भी पढ़ें
करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!