• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hichki, Rani Mukerjee, Release Date
Written By

रानी मुखर्जी की 'हिचकी' एक महीने आगे बढ़ी

हिचकी
रानी मुखर्जी लंबे समय बाद 'हिचकी' फिल्म के जरिये फिर बड़े परदे पर नजर आने वाली हैं। फिल्म का प्रमोशन शुरू हुए काफी समय हो गया है। फिल्म 23 फरवरी को प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब यह एक महीने आगे बढ़ा दी गई है। सिनेमाघरों में यह फिल्म अब 23 मार्च से देखने को मिलेगी। 
 
हाल ही में इस फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग की गई। उपस्थित दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आई। यह बात फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा को पता चली तो उन्होंने अपनी रिलीज प्लानिंग पर फिर विचार किया। 
 
चूंकि फिल्म टीचर और बच्चों के बीच की कहानी है इसलिए इसे बच्चे भी देखना पसंद करेंगे। चूंकि इस समय परीक्षा का माहौल है और बच्चे पढ़ाई में व्यस्त हैं। लिहाजा इस समय फिल्म का प्रदर्शित करना ठीक नहीं रहेगा। 
 
आदित्य चाहते हैं कि फिल्म को ज्यादा से ज्यादा दर्शक मिले इसलिए उन्होंने फिल्म को एक महीने आगे बढ़ा दिया। 
ये भी पढ़ें
पद्मावत देखने गई लड़की के साथ टॉकीज में बलात्कार