शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan emraan hashmi starrer movie chehre trailer out
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:48 IST)

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज, नजर आईं रिया चक्रवर्ती

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज, नजर आईं रिया चक्रवर्ती - amitabh bachchan emraan hashmi starrer movie chehre trailer out
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म 'चेहरे' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहतरीन है। फिल्म का ट्रेलर केवल सस्पेंस से भरा है। खास बात यह है कि इस ट्रेलर में रिया चक्रवर्ती भी नजर आई हैं, जिसके बाद साथ हो गया है कि वह ‍इस फिल्म का हिस्सा है।

 
रूमी जाफरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक वकील वीर सहाय के रोल में जबकि इमरान एक बिजनेसमैन करण ओबेरॉय के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म से एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। इसके अलावा फिल्म में रिया चक्रवर्ती, अन्नू कपूर, सिद्धांत कपूर और रघुबीर यादव हैं। 
 
2 मिनट 22 सेकंड का फिल्म का ये ट्रेलर दिलचस्प है। ट्रेलर में अमिताभ बच्चन और उनके साथी, इमरान हाशमी के साथ एक अनोखा खेल खेलते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इस खेल में इमरान हाशमी फंसते नजर आ रहे हैं।  ट्रेलर से साफ जाहिर होता है यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है।
 
बता दें कि ‘चेहरे’ फिल्म की अनाउंसमेंट 11 अप्रैल 2019 में की गई थी। बीते साल 17 जुलाई फिल्म रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लग गया और ये फिल्म रिलीज न हो सकी। यह फिल्म इस साल 9 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
 
ये भी पढ़ें
मैगजीन के कवर पेज के लिए कियारा आडवाणी ने कराया फोटोशूट, हॉट तस्वीरें वायरल