शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rajkummar rao and huma qureshi to star in netflix film monica o my darling
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (13:17 IST)

नेटफ्लिक्स की 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे राजकुमार राव!

नेटफ्लिक्स की 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में हुमा कुरैशी के साथ नजर आएंगे राजकुमार राव! - rajkummar rao and huma qureshi to star in netflix film monica o my darling
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की फिल्म 'रूही' हाल ही में रिलीज हुई है। वहीं अब खबर आ रही है कि राजकुमार राव नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' में नजर आने वाले है। इस फिल्म में उनके साथ हुमा कुरैशी नजर आएंगी।

 
इस फिल्म का नाम आर डी बर्मन के मशहूर कैबरे सॉन्ग 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' से लिया गया है। 1971 में आई फिल्म 'कारवां' में इस आइटम नंबर को मशहूर अभिनेत्री हेलन पर फिल्माया गया था। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म को 'मर्द को दर्द नहीं होता' के निर्देशक वासन बाला द्वारा निर्देशित किया जाएगा।

 
बताया जा रहा है कि मैचबॉक्स पिक्चर्स के बैनर तले श्रीराम राघवन और संजय राउतरा द्वारा इस फिल्म को निर्मित किया जाएगा। फिल्म की कहानी और स्टारकास्ट को लेकर अभी अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि यह फिल्म कॉमेडी पर आधारित होगी।
 
राजकुमार और हुमा कुरैशी इससे पहले अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में काम कर चुके हैं। हालांकि, इस फिल्म में राजकुमार और हुमा ने स्क्रीन साझा नहीं की थी। इस लिहाज से माना जा रहा है कि 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' दोनों कलाकारों के लिए बतौर जोड़ी उनकी पहली फिल्म होगी।
 
राजकुमार नेटफ्लिक्स की 'लूडो' और 'द व्हाइट टाइगर' जैसी सफल फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं, हुमा को नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'लीला' में देखा गया था। खबरों की मानें तो नेटफ्लिक्स की फिल्म 'मोनिका, ओ माय डार्लिंग' अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल में शुरू होगी।
ये भी पढ़ें
आलिया भट्ट की एक्टिंग से प्रभावित हुए संजय लीला भंसाली, 'हीरा मंडी' का होंगी हिस्सा!