शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alia bhatt can make a digital debut with web series heera mandi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:23 IST)

आलिया भट्ट की एक्टिंग से प्रभावित हुए संजय लीला भंसाली, 'हीरा मंडी' का होंगी हिस्सा!

आलिया भट्ट की एक्टिंग से प्रभावित हुए संजय लीला भंसाली, 'हीरा मंडी' का होंगी हिस्सा! - alia bhatt can make a digital debut with web series heera mandi
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस साल कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। इन दिनों वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही आलिया की हर कोई तारीफ कर रहा है।

 
वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म में आलिया की एक्टिंग से प्रभावित होकर भंसाली ने उन्हें अपने अगले प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' के लिए भी फाइनल कर लिया है। हालांकि हीरा मंडी फिल्म नहीं, एक वेब सीरीज होगी। आलिया इस सीरीज से अपना डिजिटल डेब्यू कर सकती हैं।
इस फिल्म के रिलीज होने से पहले ही आलिया संजय की इस प्रोजेक्ट के काम में लग जाएंगी। खबरों की मानें तो आलिया ने इस सीरीज के लिए अपनी हामी भर दी है। वेब सीरीज होने के कारण इसमें आलिया की भूमिका काफी विस्तृत होने वाली है। आलिया के अलावा इस सीरीज में अभिनेता कार्तिक आर्यन को देखा जा सकता है।
 
बताया जा रहा है कि इस सीरीज की कहानी 10-12 महिलाओं के इर्दगिर्द घूमती है और उन्हीं में से एक रोल आलिया को ऑफर किया गया है। 'हीरा मंडी' में हर महिला के किरदार को अच्छा खासा स्क्रीन टाइम मिलेगा। सभी महिला किरदारों की तुलना में आलिया को भी पर्याप्त स्क्रीन टाइम मिल सकता है।
'हीरा मंडी' एक मेगा बजट वेब सीरीज होगी, जिसकी स्क्रिप्ट को पहले एक फीचर फिल्म के रूप में तैयार किया गया था। इस प्रोजेक्ट के प्री-प्रोडक्शन पर काम चालू हो गया है। अब उम्मीद है कि इस साल अप्रैल से इसकी शूटिंग भी शुरू हो सकती है। 
 
खबरों की मानें तो इस प्रोजेक्ट में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी मुख्य भूमिकाओं में दिख सकती हैं। एक अन्य भूमिका के लिए विद्या बालन के नाम की चर्चा चल रही है। यह नायिका केंद्रित वेब सीरीज होगी, जो भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान वेश्याओं और उनके अमीर ग्राहकों के जीवन के इर्दगिर्द घूमती है। 
आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल वह कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। आलिया की आखिरी रिलीज फिल्म 'सड़क 2' थी, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बहुत अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला था। इन दिनों वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह जसमीत के रीन की फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला का नया गाना 'मरजानेया' हुआ रिलीज