सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actor gurmeet chaudhary and debina bonnerjee to become parents soon
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 फ़रवरी 2022 (12:39 IST)

'राम-सीता' बनने वाले हैं पेरेंट्स, गुरमीत चौधरी ने देबिना बनर्जी संग तस्वीर शेयर कर दी खुशखबरी

Ram Sita
टीवी के राम-सीता यानी गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी के घर जल्द ही किलकारिया गूंजने वाली है। गुरमीत और देबिना जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह खुशखबरी फैंस को दी है।

 
गुरमीत चौधरी ने अपनी पत्नी देबिना संग एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट पहने नजर आ रहे हैं। तस्वीर में देबिना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ देखा जा सकता है।
 
इस तस्वीर को शेयर करते हुए गुरमीत ने कैप्शन में लिखा, 'हम तीन होने जा रहे हैं।' चौधरी जूनियर जल्द आ रहा है। हमें आपका आ‍शीर्वाद चाहिए।' 
 
कपल के इस अनाउंसमेंट के बाद सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। बता दें कि देबिना और गुरमीत एक टैलेंट शो में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे। टीवी शो 'रामायण' के दौरान दोनों का बॉन्ड काफी मजबूत गया था। करीब 5 साल के एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2011 में शादी की थी।
 
ये भी पढ़ें
अदिति गुप्ता ने शो 'धड़कन जिंदगी की' की कहानी पर जाहिर की अपनी राय