बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. A Gentleman, Box Office, Flop, siddharth Malhotra
Written By

ए जेंटलमैन फ्लॉप : क्यों नहीं चल पाई सिद्धार्थ की यह फिल्म

ए जेंटलमैन
ए जेंटलमैन के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति जैसी उत्सुकता जगाई थी, वैसा प्रदर्शन फिल्म नहीं कर पाई। फिल्म की शुरुआत पहले दिन ही खराब रही और उसके बाद फिल्म संभल ही नहीं पाई। 
 
फिल्म ने पहले दिन 4.04 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 4.36 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 4.73 करोड़ रुपये और चौथे दिन 2.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। चार दिनों में यह फिल्म 15.16 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई। फिल्म के निर्माता फॉक्स स्टार स्टुडियो को करारा झटका लगा है। 


 
सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'बार बार देखो' के बाद एक और बड़ी फिल्म असफल रही है और उनके स्टारडम को करारी चोट लगी है। अब सिद्धार्थ को लेकर महंगी फिल्म बनाने वाले निर्माता जरूर दो बातें सोचेंगे। 
 
बात करते है 'ए जेंटलमैन: सुंदर सुशील रिस्की' के असफल होने के कारणों की। इस फिल्म का नाम पहले रिलोड था। बाद में बदल कर रिलोडेड किया और अंत में 'ए जेंटलमैन' रखा गया। यह नाम एक एक्शन फिल्म पर सूट नहीं होता। इससे बेहतर तो पहले सोचे गए नाम ही थे। 


 
साथ ही फिल्म का प्रचार ठीक से नहीं किया गया। कुछ इस तरह से ट्रेलर बनाए गए कि यह रोम-कॉम मूवी ज्यादा नजर आई। दर्शक इस तरह की फिल्म देखने के मूड में नहीं हैं। अब शाहरुख खान की 'जब हैरी मेट सेजल' का ही हाल देख लो। लिहाजा सिद्धार्थ की फिल्म अच्छी ओपनिंग नहीं ले पाई। 
 
यदि फिल्म की बात करे तो यह बहुत अच्छी नहीं तो बुरी भी नहीं है। फिल्म का एक्शन और कॉमेडी मनोरंजन करते हैं। पहला हाफ शानदार है और दूसरा हाफ औसत। जैसी फिल्म है वैसा बॉक्स ऑफिस पर इस प्रदर्शन नहीं रहा। कहीं न कहीं चूक हो गई और यह फिल्म फ्लॉप हो गई। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान खान अक्टूबर से करेंगे रेस 3 की शूटिंग और हीरोइन भी फाइनल