शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. 90s music superstars anu malik sameer and udit narayan on indian idol 12
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:54 IST)

इंडियन आइडल 12 के मंच पर पहुंचे 90 के दशक के म्यूजिक सुपरस्टार्स अनु मलिक, समीर और उदित नारायण

इंडियन आइडल 12 के मंच पर पहुंचे 90 के दशक के म्यूजिक सुपरस्टार्स अनु मलिक, समीर और उदित नारायण - 90s music superstars anu malik sameer and udit narayan on indian idol 12
संगीत, जिंदगी की अंधेरी रात में चांद की रोशनी की तरह है। इसमें कोई शक नहीं कि संगीत ने हमेशा सभी को प्रेरित किया है। इसी तरह सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 भी इस सीजन में शानदार टैलेंट से दर्शकों को प्रेरित कर रहा है।

 
इस शो के कंटेस्टेंट्स भी अपनी जबरदस्त आवाजों से जजों और दर्शकों को प्रभावित करने में अपना जी-जान लगा रहे हैं। इस वीकेंड इंडियन आइडल के मंच पर 90 के दशक के म्यूज़िकल सितारे झिलमिलाते नजर आएंगे। इनमें जाने-माने कम्पोज़र एवं सिंगर अनु मलिक, 90 के दशक के सुर सम्राट उदित नारायण और प्रतिभाशाली गीतकार समीर शामिल होंगे। 
 
ये तीनों अपनी अनमोल नसीहतों और संगीत के ज्ञान से टॉप 10 कंटेंस्टेंट्स का हौसला बढ़ाएंगे। इस मौके पर तीनों संगीत सितारे अपने दौर के कुछ किस्से भी सुनाएंगे। वो यह भी बताएंगे कि किस तरह हर दौर में संगीत बदलता रहा, लेकिन एक चीज अब भी बरकरार है, और वो है टैलेंट, जिसे इंडियन आइडल जैसे मंच पर बढ़ावा मिलता है।
 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'तेजस' के लिए राजस्थान पहुंचीं कंगना रनौट, शुरू की शूटिंग