• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राम जन्मभूमि अयोध्या
  4. These routes of Ayodhya will remain diverted on 30th December
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (14:27 IST)

सावधान... 30 दिसंबर को अयोध्या के ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों पर ना जाएं, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

traffic
अयोध्या 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे और मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। जिसके चलते आज की मध्य रात्रि एक बजे से 30 दिसंबर शाम चार बजे तक 15 घंटे के लिए हाइवे पर सभी प्रकार के वाहनों का यातायात प्रतिबंधित रहेगा। इस साथ ही यातायात पुलिस ने अंतरजनपदीय डायवर्जन 30 दिसंबर को प्रातः सात बजे से शाम चार बजे तक लागू करने की योजना बनाई गई है।

कुछ इस तरह रहेगा डायवर्जन - गोरखपुर से वाहनों का डायवर्जन कौड़ीराम, बड़हलगंज, दोहरीघाट, जियनपुर आजमगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर किया जाएगा।

गोरखपुर से सहजनवा, बस्ती, कलवारी से टांडा, अकबरपुर होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।
गोरखपुर से ही संत कबीरनगर, बासी, मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा, जरवल रोड, चौकाघाट से बदोसराय, से सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर वाहनों का डायर्वजन किया जाएगा।
जनपद कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को कानपुर, उन्नाव, मौरांवा, मोहनलालगंज, गोसाईगंज, चांदसराय से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
कानपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को कानपुर, फतेहपुर, हुसैनगंज थाने से पहले गंगाशो पुल थाना सरैनी लालगंज कस्बा से शिवगढ़ होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गोरखपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले वाहन मोहान, जुनारगंज से मोहनलालगंज, गोसाईगंज होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से होते हुए गोरखपुर की ओर डायवर्ट होंगे।
सीतापुर शाहजहांपुर से आने वाले वाहन आइआइएम रोड दुबग्गा से आलमबाग, नहरिया से शहीदपथ होते हुए आहिमामऊ से होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
बलरामपुर, बहराइच, गोंडा श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन गोंडा, करनेजगंज से जरवल रोड, चौकाघाट, बदोसराय, सफदरगंज होते हुए लखनऊ की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
सुल्तानपुर से आने वाले वाहनों को कूरेभार व रायबरेली से आने वाले वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट किया जाएगा।
लखनऊ बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहन बाराबंकी से चौकाघाट, जरवल रोड, करनेलगंज होते हुए गंतव्य की ओर जाएंगे।
आजमगढ़, अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन अंबेडकरनगर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डायवर्ट होकर गंतव्य की ओर जाएंगे।
ये भी पढ़ें
ललन सिंह ने क्यों दिया JDU अध्यक्ष पद से इस्तीफा, क्या करेंगे नीतीश कुमार?