• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. how to make happy to lord shiva on monday
Written By

शिव पुराण में लिखा है धनवान बनने का सबसे सरल उपाय, सोमवार को जरूर आजमाएं

शिव पुराण में लिखा है धनवान बनने का सबसे सरल उपाय, सोमवार को जरूर आजमाएं - how to make happy to lord shiva on monday
सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ शिव की उपासना करना श्रेष्ठ माना गया है।

भगवान शंकर बहुत आसान से उपाय से भी प्रसन्न हो जाते हैं।

शिव पुराण में उन्हें प्रसन्न करने और उनसे आशीष लेने का सबसे आसान उपाय वर्णित है।

इस उपाय के अनुसार आपको सिर्फ और सिर्फ एक दीपक पूरी श्रद्धा से भगवान भोले भंडारी को अर्पित करना है। 
 
सोमवार को गोधूलि बेला की सांझ में एक घी का दीपक तैयार करें और उसमें एक लौंग का जोड़ा डालें।

अब शिव के किसी भी मंत्र से आराधना करें और भगवान शिव से अपने आर्थिक कष्ट को दूर करने की प्रार्थना करें।

ऐसा किसी भी सोमवार से आरंभ कर 11 सोमवार तक नियमित करें। निश्चित रूप से आपके घोर से घोर आर्थिक संकट दूर होंगे।

भगवान शिव पर गंगा जल चढ़ाएं।

अगर कोई शिव मंत्र नहीं आता है तो मात्र ॐ नम: शिवाय का मंत्र भी उतना ही प्रभावशाली है। 

 
ये भी पढ़ें
मूंग दाल तो खाते ही होंगे, अब जरा फायदे भी जान लीजिए