• Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. Dhan Pane Ke Totke
Written By

अगर आप जानते हैं वार अनुसार ये टोटके, तो आपको मालामाल बनने से कोई नहीं रोक सकता

वार
दु‍नि‍या में मालामाल होना कौन नहीं चाहता। धन की चाहत तो सभी को होती है और इसके लिए लोग लाखों जतन भी करते हैं। अगर आपकी भी यही चाहत है, तो जरूर जान लीजिए वार के अनुसार किए जाने वाले ये टोटके, जो आपको करोड़पति बना सकते हैं -  
 
1 रविवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर तांबे के लोटे से सूर्य को जल अर्पित करें और सूर्य के मंत्रों का जाप करें। आदित्य हृदय स्तोत्र का भी पाठ करें।
 
2 घर की प्रमुख महिला सुबह सूर्योदय से पहले उठकर प्रतिदिन तांबे के लोटे में जल भरकर मुख्य द्वार पर छिड़के। 
 
3 यदि कर्ज को जल्दी चुकाना चाहते हैं तो मंगलवार के दिन से पैसा देना शुरु करें। इससे लिया हुआ कर्ज जल्दी उतर जाएगा।
 
4 बुधवार के दिन धन का भुगतान अथवा माल या नगद राशि उधार में किसी को न दें। इस दिन गाय को हरा चारा खिलाएं और किन्नर को दान करें। 
 
5 गुरुवार के दिन चने की दाल गाय को खिलाएं एवं पीले वस्त्र पहनें। इस दिन यदि आपको अचानक अधिक धन मिल जाए, तो 15, 30, 45 या 60 के अनुपात में धन राशि का एक लिफाफा मंदिर में रखें।
 
6 शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी के मंहदर जाकर गुलाब या कमल के फूल जरूर चढ़ाएं। और खीर का भोग लगाकर घर में सभी साथ बैठकर खाएं।
 
7 शनिवार के दिन कोई गलत काम न करें। भिखारियों को दान दें और दूसरों की मदद करें। इस दिन लोहा और तेल न खरीदें।