गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Old video of Rahul gandhi visiting Dargah is used to claim that he returned to Islam after assembly polls
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 दिसंबर 2018 (16:40 IST)

क्या चुनाव खत्म होते ही वाकई में मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी... जानिए वायरल वीडियो का सच...

क्या चुनाव खत्म होते ही वाकई में मस्जिद पहुंचे राहुल गांधी... जानिए वायरल वीडियो का सच... - Old video of Rahul gandhi visiting Dargah is used to claim that he returned to Islam after assembly polls
इन दिनों सोशल मीडिया पर राहुल गांधी का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद राहुल गांधी अन्य पार्टी नेताओं के साथ मस्जिद पहुंचे। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी और अन्य लोग दुआ पढ़ने की स्थिति में हाथों को फैलाए हुए हैं और एक मौलाना दुआ पढ़ रहा है। यूजर्स वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि खुद को जनेऊधारी हिंदू कहने वाले राहुल गांधी चुनाव खत्म होते ही अपने असली रंग में आ गए हैं और मस्जिद पहुंच गए हैं।


ModiNama नाम के फेसबुक पेज ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘चुनाव ख़त्म होते ही अपने असली रंग में आ गये राहुल गाँधी’। इस वीडियो को अब तक 1,44,000 लोग देख चुके हैं, 4300 से अधिक लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है और इसको 6000 से अधिक बार शेयर किया जा चुका है।



फेसबुक और ट्विटर पर यह वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है। आपको बता दें कि राहुल गांधी के धर्म को लेकर कई तरह के दावे होते रहे हैं।

सच क्या है?

आपको बता दें कि वायरल वीडियो पर किया जा रहा दावा झूठा है। यह वीडियो अभी का नहीं है बल्कि दो साल पुराना है, जब वे उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की प्रसिद्ध किछौछा शरीफ की दरगाह में चादर चढ़ाने गए थे। 10 सितंबर, 2016 को न्यूज चैनल सहारा समय ने इससे संबंधित न्यूज रिपोर्ट का एक वीडियो यूट्यूब पर भी शेयर किया था। इस न्यूज रिपोर्ट में आप वायरल वीडियो का क्लिप भी देख सकते हैं।



हमारी वेबसाइट ने भी इस पर एक रिपोर्ट पब्लिश की थी।

हमारी पड़ताल में राहुल गांधी द्वारा विधानसभा चुनाव जीतते ही मस्जिद जाने का दावा करने वाला वीडियो झूठा साबित हुआ है।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश की सियासत में दिग्विजय सिंह की लंच डिप्लोमेसी