• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Ziaur Rahman's statement on Sambhal violence
Last Updated :नई दिल्ली , शनिवार, 14 दिसंबर 2024 (20:15 IST)

सांसद जियाउर रहमान ने कहा- संभल के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए

सांसद जियाउर रहमान ने कहा- संभल के लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए - Ziaur Rahman's statement on Sambhal violence
Ziaur Rahman News : उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान ने शनिवार को कहा कि पिछले दिनों उनके संसदीय क्षेत्र में हुई हिंसा के मामले में पीड़ितों को इंसाफ चाहिए। उन्होंने लोकसभा में संविधान पर चर्चा पर भाग लेते हुए भारतीय जनता पार्टी पर संविधान को कमजोर करने का आरोप लगाया और कहा कि यदि संविधान कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा। रहमान ने संभल हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि 5 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। उनका कहना था, मेरे खिलाफ मुकदमा किया गया, जबकि मैं वहां मौजूद नहीं था। 
 
रहमान ने कहा, हमारा संविधान इंसाफ और भाईचारे की जिंदा गवाही है। एक मुस्लिम नेता के तौर पर इस संविधान पर मुझे फख्र है। उन्होंने कहा, आप (सत्तापक्ष) तो हमारे हक को छीनना चाहते हैं। हमारे साथ ज्यादती कर रहे हैं। अगर संविधान को कमजोर करेंगे तो देश कमजोर होगा।
रहमान ने संभल हिंसा का उल्लेख करते हुए कहा कि 5 लोगों की जान गई और कई लोग घायल हुए। उनका कहना था, मेरे खिलाफ मुकदमा किया गया, जबकि मैं वहां मौजूद नहीं था। मैं चाहता हूं कि इंसाफ मिलना चाहिए। जो लोग जिम्मेदार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए।
कांग्रेस सांसद प्रणीति शिंदे ने आरोप लगाया कि सत्तापक्ष के लोग संविधान की आत्मा को खोखला करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने सवाल किया, आप (सत्तापक्ष) मणिपुर पर देश की जनता से कब माफी मांगेंगे, आंदोलन में मारे गए किसानों के परिवारों से माफी कब मांगेंगे? प्रणीति ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया मंचों पर उन लोगों को फॉलो करते हैं जो महिलाओं को गाली देते हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
Secular Civil Code लागू करेगी मोदी सरकार, लोकसभा में PM ने किया ऐलान