गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Apprentice Fair in Ayodhya
Written By Author संदीप श्रीवास्तव
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (18:17 IST)

युवाओं को रोजगार देने के लिए अयोध्या में अप्रेंटिस मेले की तैयारियां

युवाओं को रोजगार देने के लिए अयोध्या में अप्रेंटिस मेले की तैयारियां - Apprentice Fair in Ayodhya
अयोध्या। जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) के तत्वाधान मे मंडल स्तरीय वृहद अप्रेन्टिस मेले का आयोजन 21 अप्रैल 2022 को किया जा रहा हैं, जिसके सफलता के लिए संस्थान के संयुक्त निदेशक डीके सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रमुख रूप से अयोध्या मंडल के नोडल प्रभारी मुद्रिका राम, सहायक निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उप्र. लखनऊ, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अयोध्या जनपद के नोडल प्रधानाचार्य केके लाल, सुल्तानपुर जनपद के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, अम्बेडकर नगर के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव एवं औद्योगिक क्षेत्र के चेयरमैन एसबी सिंह के साथ - साथ अयोध्या जनपद के समस्त निजी आईटीआई के प्रबंधक/ प्रधानाचार्य, सेवा योजना विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के अतिरिक्त जनपद के समस्त राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
बैठक मे संयुक्त निदेशक सिंह ने मेले को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशानिर्देश जारी करते हुए संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को जिम्मेदारियां सौपीं। उन्होंने बताया कि इस रोजगारपरक मेले में राष्ट्रीय स्तर से लेकर स्थानीय स्तर की कंपनियां आ रही हैं, जिसके माध्यम से संस्थान के अधिक से अधिक कुशल प्रशिक्षकों को मौका मिलेगा और वे रोजगार युक्त होंगे। 
 
संस्थान के प्रधानाचार्य लाल ने जानकारी देते हुए बताया की इस वृहद मेले को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार का निर्देश है कि अधिक से अधिक अप्रेन्टिसों को रोजगारपरक किया जाए। इसके लिए इस प्रकार का वृहद अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जा रहा हैं। इसमें मल्टीनेशनल कंपनियों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कंपनियां भाग लेंगीं।