गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The miscreants looted the rifle from the soldier patrolling in Ayodhya
Last Updated : शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (00:16 IST)

अयोध्या में गश्‍त कर रहे सिपाही से बदमाशों ने लूटी राइफल

अयोध्या में गश्‍त कर रहे सिपाही से बदमाशों ने लूटी राइफल - The miscreants looted the rifle from the soldier patrolling in Ayodhya
अयोध्या में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। 3 बदमाशों ने जनपद की सुरक्षा में तैनात गश्त पर निकले सिपाही से राइफल लूट ली। थाना हैदरगंज के बिसुन बाबा जंगल का मामला है।

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के नेतृत्व में जनपद के कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस की काम्बिंग शुरू की, लेकिन शातिर तीनों बदमाश जंगल में राइफल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस काम्बिंग कर रही है।

पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ने के लिए जिले की सीमा व नगरों में जबरदस्त चेकिंग करते हुए उन बदमाशों का हुलिया जारी कर दिया है, जिसके अनुसार उनकी उम्र 22 से 25 वर्ष है। बदमाश नीले कलर की हीरो स्‍पलेंडर मोटरसाइकल से लूट की घटना को अंजाम देकर खपराडीह से जाना बाजार की तरफ भागे हैं।

इनमें से एक काले रंग की शर्ट और काले रंग की लोअर पहने हुए और बदमाश 2 पेंट पहने हैं।पुलिस ने लोगों को इस संबंध में जानकारी मिलने पर सूचना देने का कहा है।
ये भी पढ़ें
16 करोड़ के इंजेक्शन के लिए माता-पिता ने लगाई मंत्री से गुहार, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है 18 महीने का बच्‍चा