रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sukhwinder singh released music video of hanuman chalisa in ayodhya
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (15:54 IST)

सुखविंदर सिंह का रामभक्तों को अनमोल तोहफा, अयोध्या में लॉन्च की श्री हनुमान चालीसा

Sukhwinder Singh
नेशनल अवॉर्ड विनर सिंगर सुखविंदर सिंह भगवान राम के भक्तों के लिए सबसे बड़ा तोहफा लाए हैं। श्री हनुमान चालीसा के माध्यम से सुखविंदर सिंह ने इस अमूल्य उपहार को भगवान श्री राम के चरणों में अर्पित किया है। गाने को टाइम ऑडियो और राज वीएफएक्स ने प्रोड्यूस किया है।

 
गाने के कंपोजर और गायक सुखविंदर सिंह ने कहा, मैं हमेशा से भगवान श्री हनुमानजी का भक्त रहा हूं और शक्ति मंत्र को  अनूठी ध्वनि में लाने का मेरा एक हमेशा विज़न रहा है। भगवान हनुमानजी की कृपा से मेरा सपना साकार हुआ है। टाइम ऑडियो ने गाने के लिए किए गए अपनी तरह के पहले लाइव एक्शन एनीमेशन आधारित संगीत वीडियो का निर्माण करके, गाने को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। 
 
इस अवसर पर टाइम ऑडियो के प्रबंध निदेशक विरल शाह ने कहा, श्री हनुमान चालीसा एक बहुत शक्तिशाली मंत्र है और सुखविंदर की आवाज से मंत्र जादुई हो जाता है। हम धन्य हैं कि यह गीत अयोध्या में पवित्र स्मारक श्री राम जन्मभूमि मंदिर में लॉन्च कर रहे है। टाइम ऑडियो ने हमेशा संगीत उद्योग में मानक स्थापित किए हैं और श्री हनुमान चालीसा उनमें से एक है।
 
संगीत वीडियो लाइव एक्शन और एनिमेशन का पहला संयोजन है। वीएफएक्स की अवधारणा और डिजाइन चिराग चंद्रकांत भुवा और शंभू जे सिंह द्वारा किया गया है। संचालन राजीव खंडेवाल ने किया। कोरियोग्राफर लॉलीपॉप हैं, डीओपी संतोष दामोदर डेटके हैं। भाविन सी भुव इसके संपादक हैं। और वीएफएक्स राज वीएफएक्स (पी) लिमिटेड द्वारा प्रदान किया गया है। गीत को विश्व स्तर पर टाइम ऑडियो द्वारा जारी और वितरित किया जा रहा है।
 
यह गीत श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में मिलिंद एस परांडे महासचिव, विश्व हिंदू परिषद, चंपत राय राष्ट्रीय महाबाजार, विश्व हिंदू परिषद, प्रवीण शा, सगून वाघ, शंभू सिंह के द्वारा लॉन्च किया गया।
 
ये भी पढ़ें
इस बीमारी से जूझ रहीं फ्लोरा सैनी, टॉपलेस तस्वीर शेयर कर दी जानकारी