बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sunny leone will be seen in the song of film item no 1
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 अप्रैल 2022 (13:19 IST)

फिल्म 'आइटम नंबर 1' के आइटम सॉन्ग में दिखेगा सनी लियोनी का जलवा

film item number 1
बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी फिल्म 'आइटम' नंबर 1' के एक आइटम गाने में अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी। एक्ट्रेस कई फिल्मों फिल्मों में आइटम सॉन्ग में अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। इस गाने में सनी लियोनी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलेगा।

 
इस फिल्म के निर्माता निरोप गुप्ता हैं, जो अपने बैनर एन‌एनजी‌ फिल्म्स के‌ तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। बताया जा रहा है कि 'आइटम‌ नंबर 1' एक बेहद अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी है। फिल्म 'आइटम नंबर 1' में क्रिकेटर से अभिनेता बने श्रीसांत, राजपाल यादव, बिमल त्रिवेदी, साहिल अख़्तर खान, संदीप मलानी और बॉलीवुड एवं दक्षिण भारतीय सिनेमा के और भी कई सितारे अभिनय करते हुए नज़र‌ आएंगे।
 
फिल्म 'आइटम नंबर 1' के‌ निर्माता निरोप गुप्ता ने कहा कि हमारी फिल्म जरूर सभी दर्शकों को बहुत पसंद आएगी, क्योंकि हमारी फिल्म जो ना सिर्फ एक अलग किस्म की फिल्म है, बल्कि यह फिल्म काफी रोचक और मनोरंजक भी है। यह पूरी तरह से एक पैसा वसूल फिल्म साबित होगी। 
 
'आइटम नंबर 1' के निर्देशन की कमान पालूरन को सौंपी गयी है, इस फ़िल्म‌ में सुमधुर संगीत देने की ज़िम्मेदारी संजीव मांगलथू को मिली है, फ़िल्म की स्क्रिप्ट आरके भगवती और समीर बागी बलिया ने‌ मिलकर लिखी है, फ़िल्म का संपादन‌ विपिन एमआर करेंगे और संजय माधवन फ़िल्म के‌ कला निर्देशक होंगे।
 
ये भी पढ़ें
यूलिया वंतूर का नया गाना 'तेरा था तेरा हूं' रिलीज, अर्जुन कानूनगो के साथ आईं नजर