30 सितंबर से पहले राशन कार्ड को आधार कार्ड से करवा लें लिंक, जानिए प्रक्रिया...  
					
					
                                       
                  
				  				 
								 
				  
                  				  अगर आपको राशन कार्ड (rationcard) से राशन मिलता है और उसे आपने आधार कार्ड (Aadhaar card)  से लिंक नहीं करवाया है तो 30 सितंबर से पहले करवा लें वरना आपको परेशानी आ सकती है। कोरोना महामारी को देखते हुए केंद्र सरकार ने राशन कार्ड को आधार से लिंक करने की तारीख को आगे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया है।
	केंद्रीय खाद्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 23.5 करोड़ राशन कार्ड्स में से करीब 90 प्रतिशत राशन कार्ड ही आधार से लिंक किए गए हैं। जिन लोगों ने 30 सितंबर तक अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया तो उन्हें राशन सरकार की ओर से नहीं दिया जाएगा। आइए जानते हैं राशन कार्ड को आधार से लिंक करवाने की प्रक्रिया-
				  				  						
						
																							
									  
	- सबसे पहले आप यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट- uidai.gov.in को ओपन करें।
				  																													
								 
 
 
  
														
																		 							
																		
									  
	 
	- इसके बाद यहां ‘Start Now’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
	 
	- अब खुले विंडो में अपना एड्रेस, डिटेल- जिला और राज्य का नाम भर दें।
				  																	
									  
	 
	- मौजूद विकल्पों में से ‘Ration Card’ बेनिफिट टाइप पर क्लिक करें और ‘Ration Card’ स्कीम को चुनें।
				  																	
									  
	 
	- अब अपना राशन कार्ड नंबर, आधार नंबर, ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर भर दें।
	 
	- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर वन-टाइम पासवर्ड (OTP) भेजा जाएगा। OTP दर्ज करें।
				  																	
									  
	 
	- स्क्रीन पर प्रक्रिया पूरा होने का एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा। अब इसे पोस्ट कर दें।
	 
				  																	
									  
	- आपका आवेदन वेरिफाइ हो जाएगा और सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन के बाद राशन कार्ड से आधार कार्ड लिंक्ड होने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।