कभी पा के तुझको खोना, कभी खो के तुझको पाना ये जनम-जनम का रिश्ता, तेरे मेरे दरमियां है, उन्हीं रास्तों ने जिन पर, कभी तुम थे साथ मेरे मुझे रोक-रोक पूछा, तेरा हमसफ़र कहाँ है।
वेबदुनिया हिंदी मोबाइल ऐप अब iOS पर भी, डाउनलोड के लिए क्लिक करें। एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें। ख़बरें पढ़ने और राय देने के लिए हमारे फेसबुक पन्ने और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।