रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Newzealand piles up two hunderd runs against host despite Kanes run a ball innings
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (14:29 IST)

कप्तान केन की धीमी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 200 रन

Australia
फिन एलेन और डेवॉन कॉन्वे की जबरदस्त शुरुआत के बदौलत न्यूजीलैंड ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टी-20 विश्वकप के पहले मुकाबले में 200 रन बना लिए। न्यूजीलैंड टीम की ओर से सिर्फ केन विलियमसन ने ही 23 रनों पर 23 गेंदो की धीमी पारी खेली।सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉन्वे ने सर्वाधिक 92 रनों की पारी खेली।  

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ऐरन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन यह योजना उन पर ही उलटी पड़ गई। ऐलेन ने 16 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 42 रन बनाकर न्यूज़ीलैंड को चार ओवर में 56 रन पर पहुंचा दिया। जॉश हेज़लवुड ने हालांकि पांचवें ओवर में उन्हें आउट करके रनों की रफ्तार कुछ हद तक कम की।

कप्तान केन विलियमसन ने 23 गेंदों पर इतने ही रन बनाकर डेवन कॉनवे के साथ 69 रन की साझेदारी की और रनगति बढ़ाने के प्रयास में आउट हुए। ग्लेन फ़िलिप्स (12) भी कुछ देर बाद हेज़लवुड का शिकार हुए जबकि दूसरे छोर से कॉनवे ने अपना सातवां टी20 अर्द्धशतक पूरा किया। कॉनवे ने 58 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों के साथ नाबाद 92 रन बनाये। जेम्स नीशम ने 13 गेंदों पर 26 रनों का योगदान दिया और पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर न्यूज़ीलैंड को 200/3 के स्कोर तक पहुंचाया।

ऑस्ट्रेलिया के लिये हेज़लवुड ने 41 रन देकर दो विकेट लिये जबकि एडम ज़ैम्पा ने 39 रन देकर एक विकेट निकाला।
ये भी पढ़ें
सिर्फ धोनी की कप्तानी में ही भारत T20 World Cup में पस्त कर पाया है पाकिस्तान को