शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shan Masood is recovering ahead of clash with India
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 (12:08 IST)

भारत से होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी, यह चोटिल बल्लेबाज हुआ फिट

भारत से होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के लिए आई खुशखबरी, यह चोटिल बल्लेबाज हुआ फिट - Shan Masood is recovering ahead of clash with India
मेलबर्न:पाकिस्तान के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शान मसूद को मेलबर्न क्रिकेट मैदान में नेट सत्र के दौरान शुक्रवार को यहां सिर में चोट लगने के बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति को सामान्य बताया गया।

पाकिस्तान की टीम रविवार को भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेगी। मसूद के ‘सीटी स्कैन’ में चोट के सामान्य होने की पुष्टि हुई। उनके सिर पर हालांकि सूजन और खरोंच है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बताया गया कि मसूद का ‘न्यूरोलॉजिकल ऑब्जर्वेशन’ सामान्य है।

पीसीबी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा, ‘‘सीटी स्कैन से पता चला कि जहां उसे चोट लगी थी वहां चोट का निशान है लेकिन किसी और तरह की परेशानी नहीं है। शनिवार को इस बल्लेबाज का एक बार फिर से परीक्षण किया जाएगा।’’  

मसूद को यह चोट मोहम्मद नवाज के बल्ले से लगे शॉट के चूकने से लगी। मसूद नेट में बल्लेबाजी अभ्यास करने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और उन्होंने उस समय हेलमेट भी नहीं पहना था।

नवाज ने अभ्यास के दौरान स्पिनर के खिलाफ एक ऊंचा शॉट मारा और गेंद इस 33 साल के खिलाड़ी के सिर की दायीं ओर पर जा लगी। वह दर्द से कराहते हुए जमीन पर गिर पड़े । टीम के डॉक्टर ने वहां उनका इलाज किया।

मसूद ने इस साल सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में टी20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। वह श्रृंखला के सभी सातों मैच में खेले थे । उन्होंने इसमें दो अर्धशतक भी जड़े लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में उन्हें संघर्ष करना पड़ा।पाकिस्तान इस टी20 विश्व कप में रविवार को भारत के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कप्तान केन की धीमी पारी के बावजूद न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए 200 रन