गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Mango Papaya Shake
Written By

हेल्दी मैंगो-पपैया शेक

हेल्दी मैंगो-पपैया शेक - Mango Papaya Shake
सामग्री : आधा गिलास आम का गूदा, पपीते का गूदा (एक कटोरी), शकर स्वादानुसार, थोड़ी-सी केसर, एक चुटकी मीठा पीला रंग, एक नींबू का रस, कुटी बर्फ। 
 
विधि : सर्वप्रथम आम व पपीता के गूदे के साथ ‍पिसी शकर मिलाकर मिक्सी में पीस कर पेस्ट बना लें। अब केसर व मीठे रंग को थोड़े पानी में घोल लें। 
 
फिर तैयार पेस्ट व नींबू रस को केसर-पानी के साथ अच्छी तरह मिला लें। अब बर्फ डालकर गिलासों में भरें और ठंडा-ठंडा हेल्दी मैंगो-पपैया शेक सर्व करें। 
ये भी पढ़ें
अब खर्राटों से मिलेगी निजात, अपनाएं घरेलू उपाय